रेल किराए में जल्द होगी बढ़ोतरी, जानिए क्या है सरकार का प्लान
Advertisement
trendingNow1615812

रेल किराए में जल्द होगी बढ़ोतरी, जानिए क्या है सरकार का प्लान

रेल में यात्रा करना अब और मंहगा हो सकता है. जी हां, केंद्र सरकार ने रेल किराया बढ़ाने का फैसला कर लिया है. इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले कैबिनेट ने इस बाबत मंजूरी दे दी है. रेल किराए में लगभग 10 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. सरकार जल्द बढ़े किराए की घोषणा कर सकती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर....

रेल में यात्रा करना अब और मंहगा हो सकता है. जी हां, केंद्र सरकार ने रेल किराया बढ़ाने का फैसला कर लिया है. इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले कैबिनेट ने इस बाबत मंजूरी दे दी है. रेल किराए में लगभग 10 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. सरकार जल्द बढ़े किराए की घोषणा कर सकती है.

रेल मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने किराया बढ़ाने के प्रस्ताव पर बातचीत कर ली है. जल्द विभिन्न ट्रेनों के किराया बढ़ाने की घोषणा कर दी जाएगी. मंत्रालय ने पूरे देश में चलने वाले विभिन्न पैसेंजर ट्रेनों में सभी श्रेणियों में किराया बढ़ाने का रोडमैप तैयार कर लिया है. 

AC, स्लीपर, सामान्य और पास के रेट में बढ़ोतरी
सूत्रों के मुताबिक यात्री किराया सभी श्रेणियों में बढ़ाने की योजना है. प्रस्ताव के मुताबिक AC, स्लीपर और सामान्य श्रेणी का किराया तो बढ़ेगा ही साथ ही मासिक रेलवे पास भी मंहगा होगा. हालांकि सरकार किरायों को रेशनलाइज रखेगी. इसके बावजूद संभावना जताई जा रही है कि किरायों में लगभग 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.

मालभाड़े के किराए में आ सकती है कमी
सड़कों में माल ढोने से हो रही आमदनी में कमी देखते हुए रेल मंत्रालय ने मालभाड़े के किराए में कमी करने पर भी विचार किया है. अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा किराए में कमी करने पर भी कोई घोषणा हो सकती है. इससे आमदनी बढ़ने की उम्मीद भी जताई जा रही है.

Trending news