फरवरी के बाद काम के नहीं रह जाएंगे PayTm, PayPal जैसे मोबाइल वॉलेट, जानिए क्यों
topStories1hindi486957

फरवरी के बाद काम के नहीं रह जाएंगे PayTm, PayPal जैसे मोबाइल वॉलेट, जानिए क्यों

रिजर्व बैंक के मुताबिक, फरवरी 2019 तक सभी मोबाइल वॉलेट को अपने यूजर्स के वेरिफिकेशन का काम पूरा करना होगा.

फरवरी के बाद काम के नहीं रह जाएंगे PayTm, PayPal जैसे मोबाइल वॉलेट, जानिए क्यों

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद मोबाइल वॉलेट का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ा. डिजीटल इकोनॉमी में मोबाइल वॉलेट का बहुत बड़ा योगदान है. मसलन, PayTm, MobiKwik, PayUMoney,State Bank Buddy,ICICI Pockets, HDFC Chillr के जरिए धड़ल्ले से ट्रांजैक्शन किए जा रहे हैं. लेकिन, सभी वॉलेट फरवरी के बाद काम के नहीं रह जाएंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अक्टूबर 2017 में निर्देश दिया था कि सभी कस्टमर के वेरिफिकेशन का काम (KYC-Know Your Customer) फरवरी 2019 तक पूरा कर लिया जाए. लेकिन, ज्यादातर कंपनियां इस काम को पूरा करने में असफल रही हैं. टोटल यूजर के कुछ फीसदी का ही KYC हो पाया है. 90 फीसदी से ज्यादा यूजर्स का अभी तक वेरिफिकेशन नहीं हुआ है.


लाइव टीवी

Trending news