पतंजलि ग्रुप में हो सकता है रुचि सोया का विलय, किसी भी वक्त NCLT का फैसला
topStories1hindi555041

पतंजलि ग्रुप में हो सकता है रुचि सोया का विलय, किसी भी वक्त NCLT का फैसला

रुचि सोया के आने से पतंजलि ग्रुप का खाने के तेल का कारोबार काफी बढ़ जाएगा. तेल के ब्रांड की काफी वेरायटी रुचि सोया के आने से बढ़ेगी.

पतंजलि ग्रुप में हो सकता है रुचि सोया का विलय, किसी भी वक्त NCLT का फैसला

नई दिल्ली: कर्ज में डूबी रुचि सोया कंपनी अब बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद का हिस्सा हो सकती है. इस मामले में आज मुंबई NCLT अपना फैसला सुनाएगी. बता दें, पतंजलि इस मामले में अंतिम बोली लगाने वाली अकेली कंपनी बची थी. लेनदारों की तरफ से भी पतंजलि की बोली मंजूर हो चुकी है. 97 फीसदी लेनदारों ने रुचि सोया को पतंजलि को दिए जाने पर सहमति दी है.


लाइव टीवी

Trending news