पतंजलि ग्रुप में हो सकता है रुचि सोया का विलय, किसी भी वक्त NCLT का फैसला
Advertisement
trendingNow1555041

पतंजलि ग्रुप में हो सकता है रुचि सोया का विलय, किसी भी वक्त NCLT का फैसला

रुचि सोया के आने से पतंजलि ग्रुप का खाने के तेल का कारोबार काफी बढ़ जाएगा. तेल के ब्रांड की काफी वेरायटी रुचि सोया के आने से बढ़ेगी.

पतंजलि ग्रुप ने 4325 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. (फाइल)

नई दिल्ली: कर्ज में डूबी रुचि सोया कंपनी अब बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद का हिस्सा हो सकती है. इस मामले में आज मुंबई NCLT अपना फैसला सुनाएगी. बता दें, पतंजलि इस मामले में अंतिम बोली लगाने वाली अकेली कंपनी बची थी. लेनदारों की तरफ से भी पतंजलि की बोली मंजूर हो चुकी है. 97 फीसदी लेनदारों ने रुचि सोया को पतंजलि को दिए जाने पर सहमति दी है.

रुचि सोया के आने से पतंजलि ग्रुप का खाने के तेल का कारोबार काफी बढ़ जाएगा. तेल के ब्रांड की काफी वेरायटी रुचि सोया के आने से बढ़ेगी. पतंजलि ने रुचि सोया के लिए 4325 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. इस रकम में से 115 करोड़ रुपये रुचि सोया में नई पूंजी के तौर पर जाएंगे. बाकी रकम बैंको में बांटी जाएगी. रुचि सोया कंपनी पर बैंको का 12000 करोड़ रुपये का बकाया है. इनमें से केवल SBI का ही 1822 करोड़ रुपये बाकी है.

बाजार में रुचि सोया के प्रोडक्ट्स
Nutrela
Mahakosh
Sunrich
Ruchi Star
Ruchi Gold 
Ruchi Soya

Trending news