चुनाव नतीजे के पहले रुपये में 6 पैसे की तेजी, 69.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
Advertisement
trendingNow1529474

चुनाव नतीजे के पहले रुपये में 6 पैसे की तेजी, 69.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 69.70 पर ऊंचा खुला और बाद में दिन के उच्चतम स्तर 69.62 के स्तर को छू गया.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 140.41 अंक अथवा 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,110.21 अंक पर बंद हुआ. (फाइल)

मुंबई: आम चुनावों के नतीजे आने से पहले विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 69.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बुधवार को शेयर बाजार में तेजी और कच्चातेल नरम पड़ने से रुपये के प्रति धारणा मजबूती की रही. वैसे विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी बाजार से निवेश निकालने से रुपये की मजबूती पर असर पड़ा. 

अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 69.70 पर ऊंचा खुला और बाद में दिन के उच्चतम स्तर 69.62 के स्तर को छू गया. हालांकि बाद में आरंभिक लाभ कायम नहीं रह पाया लेकिन कारोबार के अंत में रुपये की विनिमय दर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले छह पैसे की तेजी दर्शाता 69.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 140.41 अंक अथवा 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,110.21 अंक पर बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को पूंजी बाजार में 965.02 करोड़ रुपये की निकासी की.

Trending news