7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा रूपया, जानें एक डॉलर की कीमत
topStories1hindi506644

7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा रूपया, जानें एक डॉलर की कीमत

पिछले कुछ महीने में विदेशी निधियों के भारी निवेश की वजह से रुपये की धारणा में काफी सुधार हुआ है.

7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा रूपया, जानें एक डॉलर की कीमत

मुंबई: आम चुनावों से पहले विदेशी निवेशकों की ओर से भारी निवेश के चलते रुपये में लगातार चौथे दिन तेजी रही और गुरुवार को यह डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की तेजी के साथ 69.34 रुपये प्रति डॉलर हो गया. विदेशी मुद्रा की आमद की उम्मीद में विगत चार कारोबारी सत्रों में रुपये में 80 पैसों अथवा 0.8 प्रतिशत की तेजी आयी है. बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू महीने में विदेशी निधियों के भारी निवेश की वजह से रुपये की धारणा में काफी सुधार हुआ है.


लाइव टीवी

Trending news