Trending Photos
Saudi Arabia Package For Pakistan : आर्थिक मोर्चे पर वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को राहत देने वाली खबर आई है. सऊदी अरब पाकिस्तान को करीब 8 अरब डॉलर का बड़ा पैकेज देने के लिए तैयार हो गया है. इससे पाकिस्तान के घटते विदेशी मुद्रा भंडार और संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को उबारने में मदद मिलेगी.
मुद्रास्फीति की ऊंची दर, घटते विदेशी मुद्रा भंडार, गहराता चालू खाते का घाटा और मुद्रा के कमजोर होने से पाकिस्तान आर्थिक चुनौतियों से घिरा हुआ है. 'द न्यूज' की खबर में कहा गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ सऊदी अरब के दौरे पर गए थे, उसी दौरान यह समझौता हुआ.
इस समझौते के तहत तेल के लिए आर्थिक मदद और 4.2 अरब डॉलर की मदद मौजूदा सुविधाओं को आगे ले जाने के लिए शामिल है. एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने तेल के लिए आर्थिक मदद 1.2 अरब से बढ़ाकर 2.4 अरब करने का प्रस्ताव किया था, जिसे सऊदी ने स्वीकार कर लिया.
दूसरी तरफ खबर है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अगुवाई में सऊदी अरब पहुंचे पाक प्रतिनिधिमंडल को इस दौरान भारी नाराजगी का सामना करना पड़ा. पाक प्रतिनिधिमंडल एक मस्जिद में प्रवेश कर रहा था, इसी दौरान श्रद्धालुओं ने पूरे प्रतिनिधिमंडल के सामने 'चोर-चोर' के नारे लगाने शुरू कर दिए.
हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया. पीएम बनने के बाद शरीफ पहली बार सऊदी अरब गए हैं.