Retirement Saving के लिए SBI का नया म्‍यूचुअल फंड, Fixed Deposit से ज्यादा मिलेगा रिटर्न
Advertisement
trendingNow1834772

Retirement Saving के लिए SBI का नया म्‍यूचुअल फंड, Fixed Deposit से ज्यादा मिलेगा रिटर्न

कोरोना (Corona) काल में अगर FD की घटती ब्याज दर से आप परेशान हैं तो हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं जो रिटायरमेंट सेविंग (Retirement Saving) के लिहाज से बेहद कारगर है. एक्सपर्ट तो ये भी दावा कर रहे हैं कि एसबीआई (SBI) की नई स्कीम में निवेश कर एफडी (Fixed Deposit) से ज्यादा रिटर्न हासिल किया जा सकता है.

SBI की नई म्यूचुअल फंड स्कीम

दिल्ली: अगर आप रिटायरमेंट के बाद के लिए सेविंग करना चाहते हैं तो खास आपके लिए ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने नया रिटायरमेंट बेनेफिट फंड (Retirement Benefit Fund) लॉन्‍च किया है. रिटायरमेंट सेविंग (Retirement Saving) करने की चाहत रखने वाले लोग एसबीआई की म्‍यूचुअल फंड की नई स्‍कीम में निवेश कर मोटा मुनाफा हासिल कर सकते हैं. इस नए फंड ऑफर में 3 फरवरी तक ही निवेश किया जा सकता है. 

  1. SBI का नया रिटायरमेंट सेविंग प्लान
  2. FD से भी बेहतर रिटर्न का दावा
  3. सेविंग प्लान के साथ टर्म इंश्योरेंस का भी फायदा

क्या है SBI की रिटायरमेंट बेनिफिट फंड स्कीम

SBI का नया रिटायरमेंट बेनेफिट फंड लॉन्‍च एनएफओ (NFO) यानी कि न्यू फंड ऑफर है. इस स्कीम का नाम एसबीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फंड सॉल्‍यूशन ओरिएंटेड स्‍कीम है. निवेशक कम से कम 5,000 रुपये के साथ इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. एनएफओ किसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की नई स्कीम होती है. इसके जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी शेयरों, सरकारी बॉन्ड जैसे इंस्ट्रूमेंट में निवेश करने के लिए निवेशकों से पैसे जुटाती है.

किसको मिलेगा 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस

SBI म्युचूअल फंड अपने ग्राहकों को 50 लाख रुपये तक का बीमा भी दे रहा है. कोई भी निवेशक 3 साल और उससे ज्यादा वक्त के लिए एसबीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फंड के तहत टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) कवर का ऑप्शन चुन सकता है. इससे किसी दुर्घटना होने की स्थिति में नॉमिनी को 50 लाख रुपये तक का कवर मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: SBI से भी ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये बैंक, जानिए पूरी Details

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को एफडी से ज्यादा रिटर्न मिलता है. म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में सालाना 10 फीसदी तक का मुनाफा आसानी से हो जाता है. जबकि, एफडी पर अभी सिर्फ 5 फीसदी सालाना का ही रिटर्न मिल पाता है.

LIVE TV:

Trending news