Share Market: इन ऑटो शेयर में दिख सकता है एक्शन, एक्सपर्ट्स ने दी ये राय
Advertisement
trendingNow11970774

Share Market: इन ऑटो शेयर में दिख सकता है एक्शन, एक्सपर्ट्स ने दी ये राय

Stock Market: शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली है. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स की ओर से कई शेयर सुझाए गए हैं, जिनमें कमाई का मौका मिल सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Share Market: इन ऑटो शेयर में दिख सकता है एक्शन, एक्सपर्ट्स ने दी ये राय

Stock Market Update: शेयर बाजार में आज काफी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में कारोबार करते हुए देखे गए हैं. साथ ही कई शेयरों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में आज इंवेस्टमेंट और ट्रेडिंग के लिहाज से भी कमाई के काफी मौके बन सकते हैं. वहीं जी बिजनेस के शो Traders Diary में ट्रेडिंग के लिहाज से ट्रेडर्स को कुछ स्टॉक्स भी सुझाए गए हैं. इनके जरिए कमाई के मौके भी बनाए जा सकते हैं. जी बिजनेस की रिसर्च टीम के आशीष और कुशल ने स्‍टॉक्‍स बताए हैं, जिनमें ऑटो, बैंकिंग और आईटी शेयर भी शामिल है.

आशीष के शेयर

कैश
खरीदें- CSB Bank, टारगेट- 375, स्टॉप लॉस- 360

फ्यूचर
खरीदें- Mphasis, टारगेट- 2420, स्टॉप लॉस- 2320

ऑप्शन
खरीदें- Wipro 400 CE, टारगेट- 7, स्टॉप लॉस- 4

खरीदें- Sequent Scientific, टारगेट- 114, स्टॉप लॉस- 97

खरीदें- IFB Industries, टारगेट- 1135, समय- एक महीना

खरीदें- NALCO, टारगेट- 107, समय- 12 महीने MONTHS

खरीदें- Vascon Engineers, टारगेट- 77, स्टॉप लॉस- 74

खरीदें- Dishman Carbogen, टारगेट- 176, स्टॉप लॉस- 170

खरीदें- Max Healthcare, टारगेट- 640, स्टॉप लॉस- 610

खरीदें- NMDC, टारगेट- 200, स्टॉप लॉस- 150

कुशल के शेयर

कैश
खरीदें- Titagarh Rail Systems, टारगेट- 965, स्टॉप लॉस- 928

फ्यूचर
खरीदें- City Union Bank, टारगेट- 156, स्टॉप लॉस- 147

ऑप्शन
खरीदें- JSPL 650 CE@12, टारगेट- 20, स्टॉप लॉस- 8

खरीदें- Bharti Airtel, टारगेट- 990, स्टॉप लॉस- 947

खरीदें- Sonata Software, टारगेट- 1550, समय- 1 साल

खरीदें- Ashok Leyland, टारगेट- 225, समय- 1 साल

बेचें- BKT, टारगेट- 2420, स्टॉप लॉस- 2525

बेचें- Bandhan Bank, टारगेट- 208, स्टॉप लॉस- 218

खरीदें- Tech Mahindra, टारगेट- 1245, स्टॉप लॉस- 1200

खरीदें- Hero Motocorp, टारगेट- 3450, स्टॉप लॉस- 3300

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

Trending news