मुनाफावसूली से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 383 अंक टूटा
Advertisement
trendingNow1528889

मुनाफावसूली से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 383 अंक टूटा

एग्जिट पोल के नतीजों से सोमवार को उत्साहित शेयर बाजार में दूसरे दिन मंगलवार को बिकवाली के कारण गिरावट का रुख देख गया. मंगलवार सुबह हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत करने वाले शेयर बाजार में दोपहर बाद गिरावट का रुख देखा गया.

मुनाफावसूली से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 383 अंक टूटा

नई दिल्ली : एग्जिट पोल के नतीजों से सोमवार को उत्साहित शेयर बाजार में दूसरे दिन मंगलवार को बिकवाली के कारण गिरावट का रुख देख गया. मंगलवार सुबह हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत करने वाले शेयर बाजार में दोपहर बाद गिरावट का रुख देखा गया. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंकों वाला सेंसेक्स 382.87 अंक टूटकर 38,969.80 अंक पर बंद हुआ. वहीं 50 अंकों वाला निफ्टी 119.15 अंक के नुकसान के साथ 11,709.10 अंक स्तर पर बंद हुआ. बिकवाली के दवाब में सबसे ज्यादा नुकसान टाटा मोटर्स को हुआ. टाटा का शेयर 7.05 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में जेट एयरवेज 14 प्रतिशत, महिंद्रा लॉजिस्टिक लिमिटेड को 8 प्रतिशत, जस्ट डॉयल को 7 प्रतिशत का फायदा हुआ. इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन लिवाली के कारण शेयर बाजार ने इतिहास रचा और सेंसेक्स 1422 अंक की मजबूती के साथ 39,352.67 के स्तर पर जाकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी सूचकांक भी 421 अंक से अधिक चढ़कर 11,828.25 पर बंद हुआ था.

लोकसभा चुनावों के लिए 7 चरणों का मतदान रविवार को संपन्न होने के बाद जारी चुनाव सर्वेक्षणों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. राजग को 300 से अधिक सीटें मिलने का पूर्वानुमान लगाया गया है. हालांकि, मतों की गिनती 23 मई को होगी.

Trending news