Share Market: आज इन फार्मा स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, बन सकते हैं कमाई के मौके
Advertisement
trendingNow11948296

Share Market: आज इन फार्मा स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, बन सकते हैं कमाई के मौके

Stock Market में ट्रेडर्स के लिए भी कमाई के मौके बन रहे हैं. ट्रेडर्स के लिए ट्रेडिंग की खातिर कुछ शेयर सुझाए गए हैं, जिनसे अच्छा रिटर्न भी कमाया जा सकता है. एक्सपर्ट ने इसके लिए टारगेट और स्टॉप लॉस सुझाए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Share Market: आज इन फार्मा स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, बन सकते हैं कमाई के मौके

Trading: दिवाली से पहले भारतीय शेयर बाजार गुलजार है और शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सोमवार को हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके साथ ही शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट के साथ ही ट्रेडिंग के भी कई मौके देखे जा रहे हैं. अब जी बिजनेस के Traders Diary प्रोग्राम में ट्रेडर्स के लिए कई शेयर सुझाए गए हैं, जिनमें ट्रेडिंग की जा सकती है. जी बिजनेस की रिसर्च टीम के आशीष और कुशल ने अपने-अपने शेयर बताए हैं. इनमें फार्मा, तेल और ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स भी शामिल है. आइए जानते हैं इनके बारे में...

आशीष के शेयर

कैश
खरीदें- REPCO HOME, टारगेट- 435, स्टॉप लॉस- 410

फ्यूचर
खरीदें- LUPIN, टारगेट- 1230, स्टॉप लॉस- 1197

ऑप्शन
खरीदें- IPCA LABS 990 CE, टारगेट- 34, स्टॉप लॉस- 23

खरीदें- CAR TRADE, टारगेट- 880, समय- 6 महीने

खरीदें- RADICO KHAITAN, टारगेट- 1365, स्टॉप लॉस- 1290

खरीदें- PIRAMAL PHARMA, टारगेट- 120, स्टॉप लॉस- 103

खरीदें- IOC, टारगेट- 125, समय- 12 महीने

खरीदें- DALMIA BHARAT, टारगेट- 490, स्टॉप लॉस- 460

खरीदें- EMAMI, टारगेट- 550, स्टॉप लॉस- 510

खरीदें- JAMNA AUTO, टारगेट- 115, स्टॉप लॉस- 110

कुशल के शेयर

कैश
खरीदें- RR Kabel, टारगेट- 1440, स्टॉप लॉस- 1385

फ्यूचर
बेचें- Bata India, टारगेट- 1500, स्टॉप लॉस- 1565

ऑप्शन
खरीदें- SBI 575 PE@9, टारगेट- 16, स्टॉप लॉस- 5

खरीदें- Ramco Cement, टारगेट- 1040, स्टॉप लॉस- 998

खरीदें- ICICI Prudential, टारगेट- 580, समय- 6 महीने

खरीदें- Bharat Forge, टारगेट- 1300, समय- एक साल

खरीदें- Exide Ind, टारगेट- 320, समय- 1 साल

खरीदें- GSPL, टारगेट- 280, स्टॉप लॉस- 268

खरीदें- HG Infra, टारगेट- 925, स्टॉप लॉस- 890

खरीदें- Fusion Micro Finance, टारगेट- 640, स्टॉप लॉस- 616

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

Trending news