लगातार दूसरे दिन शेयर मार्केट में उछाल, Sensex में 147 अंकों की तेजी, निफ्टी 11000 के पार
Advertisement
trendingNow1567472

लगातार दूसरे दिन शेयर मार्केट में उछाल, Sensex में 147 अंकों की तेजी, निफ्टी 11000 के पार

सेंसेक्स 147.15 अंकों की उछाल के साथ 37,641.27 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 47.50 अंकों की तेजी देखी गई.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 147.15 अंकों की उछाल के साथ 37,641.27 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 47.50 अंकों की तेजी देखी गई. यह 0.43 फीसदी की उछाल के साथ 11105.35 पर बंद हुआ. आज सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंकों वाला सेंसेक्स 164 अंकों की बढ़त के साथ 37,658.48 पर खुला. वहीं 50 अंक वाले निफ्टी ने 48.70 अंक की तेजी के साथ 11,106.55 से कारोबार की शुरुआत की. 

सोमवार को शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी गई थी. सेंसेक्स में बीते तीन महीने की सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 792.96 अंकों की बढ़त, लगभग 2.16 फीसदी उछाल के साथ 37,494.12 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 228.50 अंकों की उछाल के साथ 11057.85 पर बंद हुआ था.

सोमवार को रिजर्व बैंक ने सरकार को 1.76 लाख करोड़ सरप्लस देने का ऐलान किया है. बाजार ने इस फैसले का स्वागत किया है. इसके अलावा G-7 समिट में डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ ट्रेड वॉर सुलझाने को लेकर बातचीत की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही है. इससे बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है.

Trending news