Share Ki Kahaani: अगर 2 रुपये में खरीद लेते ये शेयर तो 5 साल में ही मिलता 1336% का रिटर्न, जिन्होंने खरीदा वो हुए मालामाल
Advertisement
trendingNow11793776

Share Ki Kahaani: अगर 2 रुपये में खरीद लेते ये शेयर तो 5 साल में ही मिलता 1336% का रिटर्न, जिन्होंने खरीदा वो हुए मालामाल

Share Price: आज शेयर की कहानी सीरिज में हम जिस कंपनी के शेयर की बात करने वाले हैं, उसका नाम Shree Global Tradefin है. इस कंपनी के शेयर ने 5 साल में ही अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है. पांच साल पहले इस कंपनी के शेयर के दाम 2 रुपये से भी कम थे. हालांकि अब इसके दाम कई गुना बढ़ चुके हैं और शेयर ने कई गुना रिटर्न भी दिया है.

Share Ki Kahaani: अगर 2 रुपये में खरीद लेते ये शेयर तो 5 साल में ही मिलता 1336% का रिटर्न, जिन्होंने खरीदा वो हुए मालामाल

Stock Market Update: शेयर बाजार में कई शेयर मौजूद हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है. कई कंपनियों के शेयरों ने तो अपने निवेशकों को इतना गुना रिटर्न दिया है कि लोगों को कुछ और करने की जरूरत ही नहीं पड़ी. वहीं शेयर बाजार में निवेशकों को कई गुना रिटर्न देने वाले शेयरों को मल्टीबैगर स्टॉक के तौर पर भी देखा जाता है. आज हम एक ऐसी ही कंपनी के शेयर की बात करने वाले हैं, जिसने अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

शेयर के दाम
आज शेयर की कहानी सीरिज में हम जिस कंपनी के शेयर की बात करने वाले हैं, उसका नाम Shree Global Tradefin है. इस कंपनी के शेयर ने 5 साल में ही अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है. पांच साल पहले इस कंपनी के शेयर के दाम 2 रुपये से भी कम थे. हालांकि अब इसके दाम कई गुना बढ़ चुके हैं और शेयर ने कई गुना रिटर्न भी दिया है.

धीरे-धीरे बढ़ा शेयर
12 अक्टूबर 2018 को इस कंपनी के शेयर के दाम 1.33 रुपये थे. इसके बाद शेयर में थोड़ा उतार-चढ़ाव जरूर देखने को मिला. इसके बाद मई 2021 में शेयर ने 5 रुपये का भाव पार कर दिया. इसके बाद शेयर थोड़ टाइम तक 5 रुपये से 9 रुपये के बीच कारोबार करता रहा. हालांकि फिर शेयर में तेजी आई.

इतने फीसदी का रिटर्न
जून 2023 को शेयर का दाम 10 रुपये के भी पार हो गया और फिलहाल शेयर 27 रुपये तक पहुंच चुका है. 24 जुलाई को Shree Global Tradefin 27.29 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. वहीं इस कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 27.47 रुपये रहा है और इसका लो प्राइज 3.96 रुपये रहा है. साथ ही पिछले पांच साल में कंपनी ने 1336.32 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Trending news