हादसे का शिकार होते-होते बचा SpiceJet का विमान, बारिश की वजह से रनवे से फिसला
सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. विमान के फिसलने की वजह से चार रनवे पर लाइट को नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण कई विमान को डायवर्ट कर दिया गया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: मुंबई में झमाझम बारिश हो रही है, जिसकी वजह से विमान सेवा बुरी तरह प्रभावित है. रनवे पर पानी होने के कारण स्पाइसजेट का विमान SG-275 जो पुणे-कोलकाता रूट पर उड़ान भरने वाला था, रनवे से उतर गया. हालांकि, इस हादसे में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है. यह स्पाइसजेट का Boeing 737 800 विमान था. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. विमान के फिसलने की वजह से चार रनवे पर लाइट को नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण कई विमान को डायवर्ट कर दिया गया है.