SpiceJet का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 22 फीसदी बढ़कर 56 करोड़ रुपये हुआ
Advertisement
trendingNow1532164

SpiceJet का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 22 फीसदी बढ़कर 56 करोड़ रुपये हुआ

एयरलाइन ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 46.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में हालांकि स्पाइसजेट को घाटा हुआ है. (फाइल)

मुंबई: बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 56.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. गुरुग्राम की एयरलाइन ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 46.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. स्पाइजेट ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 25 प्रतिशत बढ़कर 2,477.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,995.04 करोड़ रुपये थी. 

पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में हालांकि स्पाइसजेट को घाटा हुआ है. वित्त वर्ष के दौरान एयरलाइन को 316.1 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है जबकि 2017-18 में उसे 566.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि आखिरी दो तिमाहियों में एयरलाइन ने शानदार तरीके से वापसी की है. 

जब तस्‍करी के लिए सोने से बनाई 33 लाख की इमरजेंसी लाइट और फिर..

हालांकि, बीते वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों में ईंधन की लागत बढ़ने और रुपये में अचानक आई गिरावट से उसे 427.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. सिंह ने कहा, ‘‘हमने यह सुधार कई तरह की चुनौतियों के बावजूद दर्ज किया है. मार्च महीने में हमें अपने 13 मैक्स विमानों को खड़ा करना पड़ा.’’ 

Trending news