करनी है अच्छी कमाई तो खोलें अपना पतंजलि परिधान शोरूम, इस तरह करें आवेदन
topStories1hindi486441

करनी है अच्छी कमाई तो खोलें अपना पतंजलि परिधान शोरूम, इस तरह करें आवेदन

बाबा रामदेव का कहना है कि मार्च 2019 तक देश भर में 100 शोरूम खोले जाएंगे.

करनी है अच्छी कमाई तो खोलें अपना पतंजलि परिधान शोरूम, इस तरह करें आवेदन

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव गारमेंट सेक्टर में पतंजलि परिधान शोरूम की चेन तेजी से बढ़ा रहे हैं. 4 जनवरी को ही बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में अपना स्टोर खोला है. बाबा रामदेव का कहना है कि मार्च 2019 तक देश भर में 100 शोरूम खोले जाएंगे, जबकि मार्च 2020 तक शोरूम की संख्या बढ़ाकर 500 की जाएगी. ऐसे में आप या आपके परिवार का भी कोई सदस्य पतंजलि परिधान शोरूम खोलकर कमाई कर सकता है. अगर आप पतंजलि के साथ बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये सही मौका है. कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के कुछ तरीके हम आपको यहां बता रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news