ट्रंप ने शुल्क लगाने की अपनी शक्तियां बढ़ाने का आह्वान किया
Advertisement

ट्रंप ने शुल्क लगाने की अपनी शक्तियां बढ़ाने का आह्वान किया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नुकसान पहुंचाने वाली व्यापार नीतियों को सही करने के संकल्प को बुधवार को फिर दोहराया. उन्होंने ट्रेड वार के दौरान तेजी से प्रतिक्रिया करने के लिए शुल्क लगाने की अपनी शक्तियां बढ़ाने की भी मांग की.

ट्रंप ने शुल्क लगाने की अपनी शक्तियां बढ़ाने का आह्वान किया

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नुकसान पहुंचाने वाली व्यापार नीतियों को सही करने के संकल्प को बुधवार को फिर दोहराया. उन्होंने ट्रेड वार के दौरान तेजी से प्रतिक्रिया करने के लिए शुल्क लगाने की अपनी शक्तियां बढ़ाने की भी मांग की. ट्रंप ने वार्षिक 'स्टेट ऑफ दी यूनियन' संबोधन में कांग्रेस को कहा कि चीन के साथ आक्रामक व्यापार वार्ता के कारण अमेरिकी नौकरियों एवं संपत्ति की चोरी पर लगाम लगा है.

250 अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं पर शुल्क लगाया
उन्होंने कहा, 'हम अब चीन को स्पष्ट कर रहे हैं कि हमारे उद्योगों पर कई साल से जारी हमले और हमारी बौद्धिक संपदा की वर्षों की चोरी के बाद अमेरिकी नौकरियों एवं संपत्ति की चोरी पर लगाम लग गया है.' ट्रंप ने कहा, 'इस कारण हमने हाल ही में 250 अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं पर शुल्क लगाया. इससे हमारे खजाने को एक ऐसे देश से अरबों डॉलर मिल रहे हैं जिसने हमें कभी कुछ नहीं दिया. लेकिन मैं हमारा फायदा उठाने का दोष चीन को नहीं देता हूं, मैं यह चोरी संभव होने देने का दोष अपने नेताओं और प्रतिनिधियों को देता हूं.'

व्यापार पर पड़ सकता है प्रतिकूल असर
उन्होंने कहा, 'मैं आप लोगों से अमेरिका रेसिप्रोकल ट्रेड अधिनियम पारित करने की अपील भी करता हूं ताकि कोई देश यदि अमेरिकी उत्पादों पर अनुचित शुल्क लगाए तो हम भी उस देश के उन उत्पादों पर बराबर शुल्क लगा सकें जो वह हमें बेचता है.' यदि यह अधिनियम पारित हुआ तो भारत के साथ अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है.

(इनपुट एजेंसी से)

Trending news