Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट के रुख से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 300 अंक मजबूत
Advertisement
trendingNow11248772

Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट के रुख से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 300 अंक मजबूत

ग्लोबल मार्केट से म‍िली मजबूती के दम पर हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को म‍िली. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही हरे न‍िशान के साथ खुले. शुक्रवार सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 395.97 अंक मजबूत होकर 54,574.43 स्‍तर पर खुला.

Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट के रुख से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 300 अंक मजबूत

Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से म‍िली मजबूती के दम पर हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को म‍िली. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही हरे न‍िशान के साथ खुले. शुक्रवार सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 395.97 अंक मजबूत होकर 54,574.43 स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी बढ़कर 16,273.65 पर खुला.

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
घरेलू बाजार में प‍िछले दो द‍िन से द‍िखाई दे रही तेजी का असर शुक्रवार को द‍िखाई द‍िया. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 25 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में सुबह के समय मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा, एल एंड टी, कोल इंड‍िया, आयशर मोटर्स और इंफोस‍िस रहे. वहीं टॉप लूजर्स में एश‍ियन पेंट, जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील, टाटा स्‍टील, बजाज फाइनेंस और ह‍िंडाल्‍को रहे.

ग्लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में भी मजबूती देखने को मिली. डाओ जोंस पर 350 प्‍वाइंट का उछाल देखा गया है. नैस्डेक में 2.25 प्रत‍िशत की तेजी देखने को मिली है. 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3 प्रत‍िशत के पास पहुंच गई है. एनर्जी शेयरों में सबसे अच्‍छा र‍िस्‍पांस देखने में म‍िला है. यूरोपीय बाजार भी 2 प्रत‍िशत तेजी के साथ बंद हुए .

गुरुवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले गुरुवार शाम के समय भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयर पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 427.49 अंक की बढ़त के साथ 54,178.46 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.10 अंक मजबूत होकर 16,132.90 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन सबसे अधिक 5.69 प्रतिशत चढ़ा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news