चौथी तिमाही में TATA Motors का शुद्ध लाभ 49 फीसदी घटा, फिर भी इतने करोड़ का लाभ
Advertisement
trendingNow1528556

चौथी तिमाही में TATA Motors का शुद्ध लाभ 49 फीसदी घटा, फिर भी इतने करोड़ का लाभ

कंपनी की कुल आय जारी वित्त वर्ष में 3,04,903.71 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 में 2,96,298.23 करोड़ रुपये था.

वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी को 2,175.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

नई दिल्ली: वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स (TATA Motors) का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 49 प्रतिशत घटकर 1,108.66 करोड़ रुपये रहा. टाटा मोटर्स ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी को 2,175.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 87,285.64 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2017-18 की चौथी तिमाही में 91,643.44 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 28,724.20 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष में 9,091.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

अप्रैल में वाहन बिक्री में भारी गिरावट, Tata Motors की बिक्री 22 फीसदी घटी

कंपनी की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में 3,04,903.71 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 में 2,96,298.23 करोड़ रुपये था.एकल आधार पर 2018-19 में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,398.93 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष में उसे 946.92 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. टाटा मोटर्स का शेयर 7.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 190 रुपये पर बंद हुआ.

Trending news