Economy AC-3 Coach: अब आएगा मजा! इकोनॉमी किराए में करिए AC कोच से सफर, 9 सितंबर से चलेगी पहली ट्रेन
Advertisement
trendingNow1976911

Economy AC-3 Coach: अब आएगा मजा! इकोनॉमी किराए में करिए AC कोच से सफर, 9 सितंबर से चलेगी पहली ट्रेन

Economy AC-3 Coach: इंतजार खत्म हुआ, अब इकोनॉमी AC-3 कोच रेल यात्रियों के लिए तैयार हो चुका है, 9 सितंबर से ये पटरियों पर दौड़ने लगेगी. ये कोच मॉडर्न सुविधाओं से लैस है. 

इकोनॉमी के किराए में AC-3 का मजा

नई दिल्ली: Economy AC-3 Coach: अब रेलवे यात्रियों को इकोनॉमी क्लास के किराए में AC-3 कोच के सफर का मजा मिलेगा. भारतीय रेलवे ने ऐसी ट्रेन की शुरुआत कर दी है. भारतीय रेलवे के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर अमित मालवीय के मुताबिक भारतीय रेलवे ने इकोनॉमी क्लास में थ्री टियर एयर कंडीशंड कंपार्टमेंट की शुरुआत की है. 

  1. इकोनॉमी किराए में करिए AC कोच से सफर
  2. प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में में लगेगा कोच
  3. किराया 8 परसेंट कम होगा, सीटों की संख्या ज्यादा 

इकोनॉमी के किराए में AC का मजा

यानी जो यात्री अबतक लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर क्लास में सफर करते थे, उन्हें अब AC-3 में सफर करने का मौका मिल सकेगा. इन ट्रेनों का किराया मौजूदा ट्रेनों के AC-3 टिकट से 8 परसेंट कम होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 300 किलोमीटर की दूर तक के सफर का बेस किराया 40 रुपये हो सकता है, जो कि दूरी के हिसाब से सबसे कम है. 491-500 किलोमीटर की दूरी के लिए बेस किराया 651 रुपये, 741 से किलोमीटर की दूरी के लिए बेस किराया 908 रुपये, 991 से 1000 किलोमीटर के लिए बेस किराया 1102 रुपये रखा गया है. जबकि 4951 से 5000 किलोमीटर तक की दूरी का बेस किराया 3,065 रुपये होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- महंगाई का झटका! LPG सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी, कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ 75 रुपये महंगा 

9 सितंबर से इकोनॉमी AC-3 ट्रेन

पहला इकोनॉमी AC3 टियर कोच नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के तहत स्पेशल ट्रेन 2403/04 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाया जाएगा. ये ट्रेन 9 सितंबर से पटरियों पर दौड़ना शुरू करेगी, इसकी बुकिंग बीते शनिवार से शुरू हो चुकी है. इस नए इकोनॉमी AC-3 कोच में 83 सीटें होंगी, जबकि आमतौर पर AC-3 कोच में 72 सीटें होती हैं, यानी इसमें 15 परसेंट सीटें ज्यादा होंगी. 

कम किराये में ज्यादा सुविधाएं

इस कोच में सामान्य AC-3 के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी. जैसे- इसमें दिव्यांगजनों के लिए दरवाजों पर व्हीलचेयर से चढ़ने उतरने की सुविधा मिलेगी. बाथरूम भी दिव्यांगजनों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. कोच में फोल्डेबल टेबल होगी. मैगजीन, मोबाइल और पानी की बोतलें रखने के लिए भी जगह दी गई है. इसमें टच फ्री फिटिंग्स के साथ मॉड्युलर बॉयो टॉयलेट्स होंगे. पर्सनालाइज्ड रीडिंग लाइट्स दी गई हैं. लैपटॉप, मोबाइल चार्ज करने के लिए आपको पर्सनालाइज्ड सॉकेट भी मिलेंगे. मिडिल और अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए मॉडिफाइड सीढ़िया हैं. 

800 इकोनॉमी AC-3 कोच बनेंगे

भारतीय रेलवे की योजना है कि साल 2021 के अंत तक कम से कम 800 इकोनॉमी क्लास AC-3 कोच का निर्माण कर लिया जाए. इन 800 कोच में से 300 कोच इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई में बनाए जाएंगे, 285 कोच रायबरेली के मॉडर्न कोच फैक्ट्री में और 177 कोच रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Changes from 1 September: आज से आपकी जिंदगी में आएंगे ये 10 बड़े बदलाव! सीधा जेब पर होगा असर 

LIVE TV

Trending news