Trending Photos
High Return Stocks: शेयर मार्केट में कुछ शेयर ऐसे होते हैं, जो निवेशकों को बेहद कम समय में मोटा मुनाफा कमाकर देते हैं. हम आपको आज एक ऐसी एक कंपनी के शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं. इस कंपनी का नाम है DCM Shriram, जिसने अपने निवेशकों को सिर्फ एक साल में ही मालामाल कर दिया है. अगर आपके पास भी इस कंपनी के शेयर हैं, तो देखिए आपकी रकम बढ़कर कितनी हो गई.
DCM Shriram के शेयरों ने बीते एक साल में ही अपने निवेशकों को 250 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आज से ठीक एक साल पहले 20 जुलाई, 2020 को कंपनी का शेयर प्राइस 339.85 रुपये था, आज इस शेयर की कीमत 1200 रुपये तक जा पहुंची है. आज DCM Shriram ने इंट्रा डे के दौरान 1200 का स्तर छुआ है. यानी एक साल में 253 परसेंट का बंपर रिटर्न मिला है. जबकि इस अवधि के दौरान सेंसेक्स 42 परसेंट बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- ATM से कैश निकालना हुआ महंगा! अन्य चार्जेज भी बढ़ाए गए, जानें कब से लागू होंगी नई दरें?
अगर आपने DCM Shriram के शेयरों में आज से एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 3.53 लाख रुपये होती. और अगर 5 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में उनकी वैल्यू 17.64 लाख रुपये होती. यानी रकम साढ़े तीन गुना से ज्यादा बढ़ चुकी होती.
वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 15 परसेंट बढ़कर 232 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल इसी तिमाही में 201 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू में भी 14 परसेंट का इजाफा हुआ है, ये 1917 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 2191 करोड़ रुपये पहुंच गया. साल दर साल के हिसाब से वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने 717 करोड़ रुपये के मुकाबले 673 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. जबकि रेवेन्यू में 7 परसेंट की बढ़ोतरी रही है, और ये 7,767 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,308 करोड़ रुपये रहा है.
ये भी पढ़ें- PF सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! इस महीने के अंत तक खाते में आएगा 8.5% ब्याज?
LIVE TV