FD Rates: नए साल से पहले ही इस बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी, FD पर बढ़ाई इतनी ज्यादा ब्याज दर
Advertisement

FD Rates: नए साल से पहले ही इस बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी, FD पर बढ़ाई इतनी ज्यादा ब्याज दर

FD Account: बैंक ने FD पर ब्याज दरों में एक वर्ष से लेकर दस वर्ष तक की अवधि के लिए 25 बीपीएस तक की वृद्धि की. यूको बैंक अब आम जनता के लिए 666 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर अधिकतम 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.25% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है.

FD Rates: नए साल से पहले ही इस बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी, FD पर बढ़ाई इतनी ज्यादा ब्याज दर

FD Interest Rates: इन दिनों कई बैंक अपनी एफडी पर ब्याज की दरें बढ़ा रहे हैं. अब इन बैंकों में एक बैंक का नाम और जुड़ गया है. अब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यूको बैंक (UCO Bank) ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई दरें 19 दिसंबर 2022 से प्रभावी हैं. संशोधन के बाद, बैंक ने FD पर ब्याज दरों में एक वर्ष से लेकर दस वर्ष तक की अवधि के लिए 25 बीपीएस तक की वृद्धि की. यूको बैंक अब आम जनता के लिए 666 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर अधिकतम 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.25% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है.

UCO Bank FD Rates
बैंक अब 7 से 29 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 2.90% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 30 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 3.00% ब्याज दर देना जारी रखेगा. 46 से 120 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर, यूको बैंक 4.00% की ब्याज दर देना जारी रखेगा और 121 से 150 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर बैंक 4.50% की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा.

FD Rates
151 और 180 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर 5.00% ब्याज देना जारी रहेगा और 181 और 364 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर 6.00% ब्याज देना जारी रहेगा. बैंक ने 1 वर्ष में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर ब्याज दर को 6.35% से 6.50% फीसदी कर दिया है. वहीं एक साल से ज्यादा लेकिन दो साल से कम की जमा पर 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर ब्याज दर को 6.20% से 6.30% तक कर दिया है. वहीं 2 से 5 साल के बीच परिपक्व होने वाली जमा पर यूको बैंक ने ब्याज दरों में 20 आधार अंकों (BPS) की वृद्धि की, उन्हें 6.00% से 6.20% तक बढ़ा दिया है.

Interest Rates
5 साल या उससे अधिक समय में परिपक्व होने वाली जमा पर बैंक ने ब्याज दरों में 10 बीपीएस की वृद्धि की और उन्हें 6.00% से 6.10% तक बढ़ा दिया है. इसके अलावा 444 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 6.50% की दर से ब्याज दिया जाएगा, जो 25 आधार अंकों की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है. जबकि 666 दिनों में परिपक्व होने वालों को अब 6.75% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news