Government Reward Scheme: कम वक्त में अमीर बन जाना किसे पसंद नहीं है. सरकार की एक ऐसी ही शानदार स्कीम है, जिसका हिस्सा बन जाने पर आप हर महीने बिना कोई पैसा खर्च किए 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.
Trending Photos
UP Government Mukhbir Yojana: अगर आप कम वक्त में अमीर बनना चाहते हैं तो आज हम आपको सरकार की एक शानदार स्कीम के बारे में बताते हैं. इस स्कीम में अप्लाई करने पर आप बिना कोई पैसा खर्च किए 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. इस काम में आपको सरकार के साथ खुफिया जासूस के रूप में सहयोग करना होगा. इसके बदले में आपको पुलिस-प्रशासन का संरक्षण और बढ़िया रकम मिला करेगी.
यूपी में लागू है मुखबिर योजना
रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक उत्तर प्रदेश में यूपी गवर्नमेंट मुखबिर योजना (UP Government Mukhbir Yojana) लागू है. इस योजना में सरकार का मुखबिर बनने पर 2 लाख रुपये तक मिलते हैं. सरकार ने यह योजना भ्रूण हत्याओं (Feticide) पर रोक लगाने के लिए शुरू की है. इस स्कीम के तहत हर जिले में 3 सदस्यीय एक टीम गठित की जाएगी. इस टीम में एक गर्भवती महिला, एक सहायिका और एक मुखबिर होगा. यह टीम भ्रूण जांच करने वाले क्लीनिकों और भ्रूण हत्या में शामिल डॉक्टरों का स्टिंग करके उसके रिपोर्ट सरकार को देगी, जिसके बाद उनके खिलाफ सरकार की ओर से कार्रवाई की जाएगी.
भ्रूण हत्या पर लगाम लगाने की कोशिश
दोषी डॉक्टर और संबंधित लोगों के पकड़ में आने के बाद पूरी टीम को कुल 2 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इनमें से गर्भवती महिला को 1 लाख रुपये, मुखबिर को 60 हजार रुपये और सहायिका को 40 हजार रुपये मिलेंगे. टीम को यह राशि एकमुश्त नहीं बल्कि 3 चरणों में दी जाएगी. केस पकड़ में आने के बाद पहले चरण में महिला को गर्भवती महिला को 30 हजार रुपये, मुखबिर को 20 हजार रुपये और सहायिका को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. अदालत में आरोपियों की पेशी होने पर दूसरे चरण में भी इतनी ही राशि दी जाएगी. बची हुई धनराशि आरोपियों को सजा मिलने के बाद दी जाएगी.
हर केस के बाद बढ़ती चली जाती है राशि
खास बात ये है प्रत्येक केस के लिए सरकार की ओर से इतनी धनराशि मिलेगी. यानी कि आप महीने में जितने भी भ्रूण हत्या (Feticide) के केस पकड़वाते जाएंगे, आपकी इनामी धनराशि उतनी ही ज्यादा बढ़ती चली जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार की इस स्कीम UP Government Mukhbir Yojana का हिस्सा बनने के लिए अपने जिले के स्वास्थ्य विभाग में संपर्क करना होगा. टीम में चयनित होने के बाद आपको भ्रूण हत्या में शामिल लोगों का स्टिंग ऑपरेशन करना होगा. स्टिंग सफल होने के बाद आपको इनामी धनराशि मिलना तय हो जाएगा.
(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)