अपनी इस एक 'भूल' के लिए पछता रहा रेमंड जैसा करोड़ों का ब्रांड खड़ा करने वाला ये शख्स
topStories1hindi485224

अपनी इस एक 'भूल' के लिए पछता रहा रेमंड जैसा करोड़ों का ब्रांड खड़ा करने वाला ये शख्स

एक छोटे से ग्रुप से एक बड़े ब्रांड तक कंपनी को ले जाने वाले विजयपत सिंघानिया मानते हैं कि उनके बेटे के हाथ में कारोबार सौंपना उनकी सबसे बड़ी मूर्खता थी. 

अपनी इस एक 'भूल' के लिए पछता रहा रेमंड जैसा करोड़ों का ब्रांड खड़ा करने वाला ये शख्स

नई दिल्ली: जिस व्यक्ति ने 1925 में रेमंड जैसे ब्रांड की स्थापना की थी और उसे करोड़ों रुपए का ब्रांड बनाया, आज वही अपनी भूल के कारण पछता रहा है. एक छोटे से ग्रुप से एक बड़े ब्रांड तक कंपनी को ले जाने वाले विजयपत सिंघानिया मानते हैं कि उनके बेटे के हाथ में कारोबार सौंपना उनकी सबसे बड़ी मूर्खता थी. अब विजयपत सिंघानिया अपने बेटे को संपत्ति से बेदखल करने के लिए कोर्ट जाएंगे. 


लाइव टीवी

Trending news