Vivo के Y-Series का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 9000 से कम है कीमत
Advertisement

Vivo के Y-Series का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 9000 से कम है कीमत

डिवाइस में 13 मेगापिक्सल के मैन सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल के डेप्थ लेंस का ड्यूअल रियर कैमरा दिया गया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: वीवो (Vivo) ने मंगलवार को भारत में अपनी Y सीरीज का Y11 स्मार्टफोन (Smartphone) लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन की कीमत बेहद किफायती रखी गई है जिससे की हर तबके का इंसान इसे आराम से खरीद सके. वीवो Y11 में 19:3:9 के अनुपात में 6.35 इंच की एचडी प्लस हैलो फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है और इसमें स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 89 परसेंट है.

13 मेगापिक्सल का ड्यूअल रियर कैमरा
डिवाइस में 13 मेगापिक्सल के मैन सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल के डेप्थ लेंस का ड्यूअल रियर कैमरा दिया गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा, "आप अपनी सबसे प्रभावी और खुबसूरत तस्वीरें बड़े आराम से ले सकते हैं. इसमें एआई फेस ब्यूटी से लैस शार्प 8 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है."

5,000 MAH का बैटरी बैकअप
वाई11 स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 5,000 एमएएच है यानि की आप 8 से 10 घंटो तक अपना फोन चला सकते हैं. यह डिवाइस 11एनएम ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर 1.95 गीगाहट्र्ज तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है.

कीमत है बेहद वाज़िब
इतने फीचर्स होने के बाद भी इस फोन की कीमत मात्र 8,990 रूपये है. ग्राहक इसे वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेज़न इंडिया, पेटीएम मॉल, टाटा क्लिक और बजाज ईएमआई ई-स्टोर से भी खरीद पाएंगे. फोन की बिक्री 25 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर 28 दिसंबर से मिलेगा. 

जानिए Specifications 
वीवो वाई11 (2019) मिनरल ब्लू और अगाते रेड रंग में मिलेगा. इस फोन की रैम 3 जीबी और इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी दिया गया है. यह क्वैल्कम स्नैपड्रैगम 439 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस है और वीवो फनटच ओएस 9 पर आधारित एंड्रोएड 9पाई पर काम करता है. कंपनी के अनुसार, वाई11 को कंपनी की ग्रेटर नॉएडा स्थित निर्माण इकाई में बनाया जा रहा है.

ये भी देखें:- 

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)

Trending news