Xiaomi ने लॉन्च किया 43 और 55 इंच वाला एमआई TV, मोबाइल जितनी है कीमत
topStories1hindi487583

Xiaomi ने लॉन्च किया 43 और 55 इंच वाला एमआई TV, मोबाइल जितनी है कीमत

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने इंडियन मार्केट में सस्ती रेंज में मोबाइल लॉन्च करने के बाद गुरुवार को दो नए एमआई टीवी (Mi TV) लॉन्च किए हैं.

Xiaomi ने लॉन्च किया 43 और 55 इंच वाला एमआई TV, मोबाइल जितनी है कीमत

नई दिल्ली : चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने इंडियन मार्केट में सस्ती रेंज में मोबाइल लॉन्च करने के बाद गुरुवार को दो नए एमआई टीवी (Mi TV) लॉन्च किए हैं. इससे पहले भी कंपनी सस्ती कीमत में एमआई टीवी लॉन्च कर बाजार में धमाका कर चुकी है. शाओमी की तरफ से गुरुवार को 55 इंच का एमआई टीवी 4X प्रो (Mi TV 4X Pro) और 43 इंच का एमआई टीवी 4 प्रो (Mi TV 4 Pro) को लॉन्च किया है. 55 इंच वाले एमआई टीवी की कीमत 39,999 रुपये और 43 इंच वाले टीवी की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है. शाओमी के दोनों एमआई टीवी एंड्रायड सॉफ्टवेयर पर रन करते हैं.


लाइव टीवी

Trending news