Army Publc School में पीजीटी, टीजीटी समेत कई पदों पर वैकेंसी, आवेदन शुरू
Advertisement
trendingNow12422903

Army Publc School में पीजीटी, टीजीटी समेत कई पदों पर वैकेंसी, आवेदन शुरू

AWES Recruitment 2024: आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने शॉर्ट नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर टीच‍िंग और नॉन टीच‍िंग पदों के ल‍िए वैकेंसी जारी की है. पूरी ड‍िटेल यहां चेक करें. 

Army Publc School में पीजीटी, टीजीटी समेत कई पदों पर वैकेंसी, आवेदन शुरू

AWES Recruitment 2024: आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने आर्मी पब्‍ल‍िक स्‍कूल के ल‍िए पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी समेत कई पदों पर वैकेंसी जारी की है. इन पदों पर आवेदन की आख‍िरी तारीख 25 अक्‍टूबर है. आवेदन प्रक्र‍िया 9 स‍ितंबर से शुरू हो गई है. आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने इसके ल‍िए फ‍िलहाल ड‍िटेल्‍ड नोटिफ‍िकेशन नहीं जारी क‍िया है. इस भर्ती अभ‍ियान (AWES Recruitment 2024) के जर‍िये आर्मी पब्‍ल‍िक स्‍कूल में पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, लाइब्रेर‍ियन, लैब अस‍िस्‍टेंट, फ‍िज‍िकल ट्रेन‍िंग इंस्‍ट्रक्‍टर (PTI), क्‍लर्क और एकाउंटेंट पदों पर न‍ियुक्‍तयां होंगी. पदों की संख्‍या के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है.  

यह भी पढ़ें : Haryana TET 2024: आ गई परीक्षा की तारीख, जल्‍द शुरू होगा रज‍िस्‍ट्रेशन प्रोसेस

 

कैसे होगा सेलेक्‍शन 
उम्‍मीदवारों का चयन ल‍िख‍ित परीक्षा, इंटरव्‍यू और स्‍क‍िल टेस्‍ट के आधार पर होगा. ल‍िखित परीक्षा और इंटरव्‍यू क्‍ल‍ियर करने वाले उम्‍मीदवारों को टीच‍िंग स्‍क‍िल टेस्‍ट और कंप्‍यूटर प्रोफिश‍िएंसी टेस्‍ट देना होगा. 

परीक्षा की तारीख और पैटर्न 
इसके ऑनलाइन परीक्षा 23 और 24 नवंबर 2024 को होगी. परीक्षा के ल‍िए 12 नवंबर को एडम‍िट कार्ड 12 नवंबर को जारी कर द‍िया जाएगा. ऑनलाइन स्‍क्रीन‍िंग टेस्‍ट तीन घंटे का होगा. इसमें बेस‍िक जीके और करेंट अफेयर्स के 20 सवाल होंगे. इसके बाद शिक्षाशास्त्र, पाठ्यक्रम और शिक्षा नीति के मामले के 20 सवाल होंगे एकेम‍िक प्रोफ‍िश‍िएंसी से 160 प्रश्‍न होंगे. 

यह भी पढ़ें : GK Quiz for students: इन 9 देशों में टीचर्स को म‍िलती है सबसे ज्‍यादा सैलरी, जानें भारत है या नहीं

AWES Recruitment 2024: योग्‍यता और बाकी की जरूरी बातें  
 1. TGTs/ PRTs (चाहे वह रेगुलर हों या काॅन्‍ट्रैक्‍ट पर) पदों के ल‍िए राज्‍य सरकार CTET/ TET आयोज‍ित करती है. लेक‍िन ऑनलाइन स्‍क्रीन‍िंग टेस्‍ट (OST) एग्‍जाम में शाम‍िल होने के ल‍िए CTET/ TET जरूरी नहीं है.  

2. पोस्‍ट ग्रेजुएशन कर चुके ज‍िन उम्‍मीदवारों के ग्रेजुएश में 50% से कम अंक हैं, वह भी TGT के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं. लेक‍िन पीजी में उनके न्‍यूनतम 50% अंक होने चाह‍िए. 

3. पीआरटी पदों के ल‍िए भी यही योग्‍यता (2) लागू होगी. 

यह भी पढ़ें : Top 10 richest women in the world : म‍िल‍िए दुन‍िया की 10 सबसे अमीर औरतों से

AWES Recruitment 2024 : कैसे करें आवेदन 
आर्मी पब्‍ल‍िक स्‍कूल या आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की वेबसाइट https://www.awesindia.com/ पर जाएं. 
वहां द‍िये गए ल‍िंक “OST (ONLINE SCREENING TEST) for Recruitment of Teachers in Army Public Schools. Registration Opened. Click below to Register” पर क्‍ल‍िक करें
नया टैब खुलेगा. यहां आपको ध्‍यान से साइन-अप इंस्‍ट्रक्‍शन पढना होगा और इसके बाद “Move to Next Step” पर क्‍ल‍िक करें और उसके बाद “Register Now” पर क्‍ल‍िक करें. 
अपनी लॉगइन ID और पासवर्ड के जर‍िये आगे बढ़ें.
सभी न‍िर्देशों को ध्‍यान से पढ़ें  और अब “Online Registration” पर क्‍ल‍िक करें.
सारा ड‍िटेल भरें और इसके बाद 500 रुपये का ऑनलाइन शुल्‍क जमा करें. 
पेमेंट करने के बाद अपने डॉक्‍यूमेंट अपलोड करें.  
इसके ल‍िए फोटो और हस्‍ताक्षर की फोटो (jpg या png, अध‍िकतम 50 KB).जन्‍म त‍िथ‍ि का प्रूफ  और शैक्षण‍िक योग्‍यता को सपोर्ट करते सर्ट‍िफ‍िकेट  की जरूरत होगी. 
सभी दर्ज जानकारी को वेर‍िफाई करने के बाद “Submit” बटन प्रेस करें .

जब आप रज‍िस्‍ट्रेशन कर लेंगे तब आपके मोबाइल पर SMS के जर‍िये या ईमेल के जरिये कंफर्मेशन आ जाएगा. फॉर्म भरने के बाद उसका प्र‍िंटआउट लेना ना भूलें. 

Trending news