द‍िल्‍ली हाई कोर्ट PA स्‍टेज-3 की परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब जारी होगा एडम‍िट कार्ड
Advertisement
trendingNow12393080

द‍िल्‍ली हाई कोर्ट PA स्‍टेज-3 की परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब जारी होगा एडम‍िट कार्ड

Delhi HC PA Exam: उम्‍मीदवार परीक्षा का शेड्यूल  recruitment.nta.nic.in या delhihighcourt.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं .

द‍िल्‍ली हाई कोर्ट PA स्‍टेज-3 की परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब जारी होगा एडम‍िट कार्ड

Delhi High Court PA Stage III schedule: दिल्ली हाई कोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट स्टेज III मेन (ड‍िसक्र‍िप्‍ट‍िव) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. नोट‍िफिकेशन के अनुसार, स्टेज III परीक्षा 14 सितंबर को नोएडा, गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी. स्टेज-III मेन (ड‍िसक्र‍िप्‍ट‍िव) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in या delhihighcourt.nic.in पर जारी क‍िया जाएगा. बता दें क‍ि हाई कोर्ट परीक्षा से 4 से 5 दिन पहले एडम‍िट कार्ड जारी करता है. इस परीक्षा के लिए कुल 98 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो 14 स‍ितंबर को होने वाले एग्‍जाम में बैठेंगे. यह भी पढें : एलन मस्‍क से लेकर मार्क जुकरबर्ग तक, क‍ितने पढ़े ल‍िखे हैं दुन‍िया के 10 सबसे अमीर लोग

 

इस भर्ती प्रक‍िया के जर‍िये द‍िल्‍ली हाई कोर्ट के कुल 60 सीन‍ियर पर्सनल अस‍िस्‍टेंट पदों पर भर्ती की जाएगी. एडम‍िट कार्ड जारी होन के बाद उम्‍मीदवार नीचे द‍िये गए स्‍टेप्‍स को फॉलो कर हॉल ट‍िकट डाउनलोड कर पाएंगे. 

टीना डाबी से लेकर शुभम गुप्ता तक, म‍िल‍िए प‍िछले 10 साल के UPSC टॉपर्स से, जान‍िये कहां है इनकी तैनाती

 

एग्‍जाम शेड्यूल को देखने के ल‍िए यहां द‍िये गए डायरेक्‍ट ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें.  

Delhi HC PA Stage III admit card : ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं 
आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in या recruitment.nta.nic.in पर जाएं
दिल्ली उच्च न्यायालय पर्सनल असिस्टेंट स्टेज III परीक्षा एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें
एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें
प्रिंटआउट लें

ड‍िग्री से बेहतर हैं ये 10 ड‍िप्‍लोमा कोर्स, म‍िलती है जोरदार सैलरी

 

चयन प्रक्र‍िया 
योग्य अभ्यर्थियों को अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा, अंग्रेजी शॉर्टहैंड परीक्षा, मेन (ड‍िस्‍क्र‍िप्‍ट‍िव) एग्‍जाम और इंटरव्‍यू देना होगा. 

 

Trending news