BPSC TRE 2024: बिहार शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10 तारीख से करें आवेदन, आयु सीमा 42 साल तक
Advertisement
trendingNow12100012

BPSC TRE 2024: बिहार शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10 तारीख से करें आवेदन, आयु सीमा 42 साल तक

Bihar Public Service Commission BPSC: 

BPSC TRE 2024: बिहार शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10  तारीख से करें आवेदन, आयु सीमा 42 साल तक

BPSC TRE 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (बीपीएससी टीआरई 3.0) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से bpsc.bih.nic.in पर शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 फरवरी है.  

  • BPSC TRE 2024 के लिए जरूरी तारीखें

  • रजिस्ट्रेशन -  10 फरवरी से 23 फरवरी तक

  • लेट फीस के साथ रजिस्टर करने की आखिरी तारीख - 25 फरवरी 2024

  • एप्लिकेशन विंडो ओपन - 10 से 25 फरवरी 2024

आयोग ने कहा कि इस शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली वैकेंसी की संख्या बाद में बीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.  इसमें कहा गया है कि सीटीईटी और एसटीईटी के 'उपस्थित' उम्मीदवारों पर इस भर्ती अभियान के लिए विचार नहीं किया जाएगा.

माध्यमिक (कक्षा 9, 10), सीनियर माध्यमिक (कक्षा 11, 12) और एससी, एसटी कल्याण स्कूलों (कक्षा 6-12) को छोड़कर, सभी वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है. वहीं बाकी सभी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल है. आयु सीमा की गणना 01.08.2023 से की जाएगी. ऊपरी आयु सीमा की बात करें तो अनारक्षित पुरुष के लिए 37 साल, ओबीसी, बीसी, यूआर महिला के लिए 40 साल और एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 42 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.

Eligibility Criteria and Application Deadline
मेरिट लिस्ट के लिए विचार किए जाने के लिए उम्मीदवारों को भाषा सेक्शन क्वालिफाई करना होगा. सिलेबस एनसीईआरटी और एससीआरटी दिशानिर्देशों का पालन करता है. आवेदन की आखिरी तारीख पात्रता के लिए कटऑफ तारीख के अनुरूप है, इसके लिए उम्मीदवारों को B.Ed, D.El.Ed, CTET, या STET (D.EL.ED/B.Ed./CTET/STET) के रिजल्ट घोषित करने होंगे.

Teacher Reinstatement and Recruitment Categories

शिक्षक बहाली शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक विभाग के तहत प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कैटेगरी को शामिल करते हुए स्कूलों पर फोकस है. बिहार एसटीईटी 2024 के कैंडिडेट और फाइनल इयर के ट्रेनी टीआरई 3.0 के लिए अयोग्य हैं, जिससे एसटीईटी कैंडिडेट्स में निराशा है.

बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे फेज का लक्ष्य अलग अलग स्कूल लेवल पर कई टीचिंग वैकेंसी को भरना है. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया, एग्जाम स्ट्रक्टचर और पात्रता मानदंड की रूपरेखा तैयार की गई है.

TAGS

Trending news