Odisha Result 2024: एक क्लिक में ऑफलाइन भी मिलेगा 10th का रिजल्ट, जानिए नतीजे देखने के दूसरे तरीके
Advertisement
trendingNow12264202

Odisha Result 2024: एक क्लिक में ऑफलाइन भी मिलेगा 10th का रिजल्ट, जानिए नतीजे देखने के दूसरे तरीके

Odisha 10th Result 2024 Out: ओडिशा बोर्ड ने कक्षा 10 परिणाम 2024 जारी कर दिए हैं. ज्यादा ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइटें स्लो हो सकती है, ऐसे में स्टूडेंट्स दूसरे तरीकों से भी अपने नतीजे फौरन चेक कर सकते हैं. 

Odisha Result 2024: एक क्लिक में ऑफलाइन भी मिलेगा 10th का रिजल्ट, जानिए नतीजे देखने के दूसरे तरीके

Odisha 10th Result 2024 Via SMS And Digilocker: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ओडिशा की ओर से आज, 26 मई को कक्षा 10 की परीक्षा के फाइनल नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस साल परीक्षा में 5 लाख बच्चे शामिल हुए थे. सभी बच्चे जल्द से जल्द अपने नतीजे चेक करके अपना परीक्षाफल जानना चाहते हैं. इसके चलते भारी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइटें धीरे-धीरे लोड हो सकती हैं या अस्थायी रूप से बंद हो सकती हैं.

ऐसे में छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. स्टूडेंट्स दूसरे विकल्पों जैसे एसएमएस मैसेजिंग सेवा और डिजीलॉकर ऐप के जरिए भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. छात्र अपने बीएसई ओडिशा कक्षा 10 के परिणाम तक पहुंचने के लिए डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा यहां जानिए SMS से नतीजे देखने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका...

रिजल्ट देखने के लिए वैकल्पिक तरीके
SMS  के जरिए कैसे चेक करें?

  • अपने मोबाइल फोन पर अपना मैसेजिंग एप्लिकेशन खोलें.
  • इस फॉर्मेट में SMS लिखें: OR10ROLL_NUMBER (कक्षा 10वीं के लिए)
  • अब 5676750 या 56263 पर एसएमएस भेजें.
  • आपको कुछ ही समय बाद अपना ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2024 प्राप्त होगा. 

डिजीलॉकर के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • अपने स्मार्टफोन पर डिजीलॉकर ऐप डाउनलोड करें या डिजीलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद 'डिजिलॉकर के लिए रजिस्टर करें' विकल्प का पता लगाएं और चुनें.
  • दिए गए फील्ड में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करके अपनी पहचान वेरिफाई करें.
  • अपने डिजिलॉकर अकाउंट के लिए एक यूनिक यूजर नाम और पासवर्ड बनाएं.
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अब अपना आधार नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद अपने डिजीलॉकर अकाउंट में साइनइन करें.
  • अब ओडिशा कक्षा 10 परिणाम विकल्प देखें.
  • आपका बीएसई ओडिशा कक्षा 10वीं परिणाम 2024 उपलब्ध होगा. 

Trending news