National Science Olympiad: नेशनल साइंस ओलंपियाड रिजल्ट 2024 25 जारी, ये रहे डाउनलोड करने के स्टेप
Advertisement
trendingNow12585104

National Science Olympiad: नेशनल साइंस ओलंपियाड रिजल्ट 2024 25 जारी, ये रहे डाउनलोड करने के स्टेप

SOF NSO Result 2024-25 Out: एसओएफ द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में नामांकित कक्षा 1 से 12 तक के छात्र नेशनल साइंस ओलंपियाड (एनएसओ) के लिए पात्र हैं.

National Science Olympiad: नेशनल साइंस ओलंपियाड रिजल्ट 2024 25 जारी, ये रहे डाउनलोड करने के स्टेप

National Science Olympiad Results: साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) ने नेशनल साइंस ओलंपियाड (NSO) 2024-25 का रिजल्ट कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. SOF हर साल कई ओलंपियाड आयोजित करता है, जिसमें नेशनल साइंस ओलंपियाड (NSO), इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (IMO), इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड (IEO), इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड (IGKO), इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलंपियाड (ISSO), इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड (IHO) और इंटरनेशनल कंप्यूटर ओलंपियाड (ICO) शामिल हैं.

ये ओलंपियाड भारत और विदेशों में सभी आयु वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित किए जाते हैं. हिस्सा लेने के इच्छुक छात्र SOF वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक ओलंपियाड के लिए एग्जाम शेड्यूल और अवार्ड डिटेल भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

एसओएफ एनएसओ परिणाम 2024-25: चेक करने के स्टेप

  • साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) की आधिकारिक वेबसाइट sofworld.org पर जाएं.

  • "एनएसओ 2024-25 रिजल्ट" टाइटल वाले सेक्शन पर जाएं.

  • अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल दर्ज करें.

  • अपना रिजल्ट देखने के लिए "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.

  • अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

नेशनल साइंस ओलंपियाड (एसओएफ एनएसओ) एसओएफ द्वारा कक्षा 1-12 के छात्रों के लिए आयोजित एक एनुअल अकेडमिक कंपटीशन है, जिसका उद्देश्य साइंटिफिक रीजनिंग और लॉजिकल एबिलिटी में उनकी नॉलेज और स्किल का आकलन करना है. एसओएफ ओलंपियाड का सिलेबस युवा छात्रों को साइंस के क्षेत्र में अपनी एकेडमिक एक्सीलेंसी को पहचानने और उनका पोषण करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो उन्हें कम उम्र से ही कंपटीशन की दुनिया के लिए तैयार करता है. एनईपी द्वारा निर्धारित ओलंपियाड छात्रों में प्रॉबलम सॉल्विंग स्किल, क्रिटिकल थिंकिंग और संज्ञानात्मक स्किल के विकास की सुविधा प्रदान करते हैं.

यह सेक्शन SOF NSO ओलंपियाड के बारे में आपके सभी सवालों के जवाब प्रदान करता है, जिसमें एग्जाम डेट्स, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल, अवार्ड का प्रावधान और सबसे जरूरी बात, प्रतियोगिता में भागीदारी शामिल है. हमारा उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और साइंस के क्षेत्र में अपनी नॉलेज को बेहतर बनाने के लिए मोटिवेट करना है ताकि वे अपने एकेडमिक और प्रोफेशनल प्रयासों में सफलता प्राप्त कर सकें.

नेशनल साइंस ओलंपियाड (एनएसओ) पात्रता मानदंड लेवल 1:
एसओएफ द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में नामांकित कक्षा 1 से 12 तक के छात्र नेशनल साइंस ओलंपियाड (एनएसओ) के लिए पात्र हैं. किसी विशेष कक्षा के छात्र केवल उसी कक्षा के ओलंपियाड के लिए उपस्थित हो सकते हैं. इसके अलावा कोई अन्य पात्रता मानदंड नहीं है.

नेशनल साइंस ओलंपियाड (एनएसओ) पात्रता मानदंड लेवल 2:
NSO की लेवल 2 परीक्षा में केवल कक्षा 3-12 तक के छात्र ही हिस्सा लेने के पात्र हैं. कक्षा 1 और 2 के छात्रों के लिए कोई लेवल 2 परीक्षा नहीं है. लेवल 1 परीक्षा में हिस्सा लेने वाले क्लास वाइज टॉप 5 फीसदी स्टूडेंट्स को लेवल 2 परीक्षा के लिए चुना जाता है.

एग्जाम और रिजल्ट शेड्यूल

  • एनएसओ लेवल 1 एग्जाम डेट्स: 3 दिसंबर, 2024 (सेट सी)

  • एनएसओ लेवल 1 आंसर की जारी: 24 दिसंबर, 2024

  • एसओएफ एनएसओ रिजल्ट अनाउंसमेंट: 2 जनवरी, 2025

  • एनएसओ लेवल 2 एग्जाम डेट्स: फरवरी 2025

  • एनएसओ लेवल 2 आंसर की जारी: फरवरी 2025

  • एनएसओ लेवल 2 रिजल्ट : मार्च 2025

UGC NET Exam 2024: एडमिट कार्ड के साथ और क्या ले जाना है? ये रहीं गाइडलाइन 

CBSE 2025: सीबीएसई ने एक साल में कर डाले ये बदलाव, एग्जाम देने से पहले जरूर जान लीजिए

Trending news