Himachal Trasadi: "स्कूल में 72 छात्र हैं और जो आठ छात्र बह गए वे कक्षा नौवीं, दसवीं और बारहवीं के छात्र थे और वे सभी पढ़ाई और खेल में बहुत अच्छे थे."
Trending Photos
School Washed Away in Himachal: "हमारा स्कूल बह गया है और आठ छात्र लापता हैं. हमें नहीं पता कि हम कहां पढ़ेंगे और सितंबर में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में कैसे भाग लेंगे." समेज के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यथित छात्रों ने अपने करीबी दोस्तों को याद करते हुए यह बात कही. इन छात्रों के ये करीबी दोस्त बाढ़ के पानी में बह गए हैं.
वे अभी तक इस भयानक त्रासदी से उबर नहीं पाए हैं. दसवीं क्लास की स्टूडेंट अदिति ने कहा, "स्कूल की आठ लड़कियां वॉलीबॉल और बैडमिंटन टीम की सदस्य थीं, लेकिन उनमें से तीन हमारे साथ नहीं हैं और मुझे नहीं पता कि हम 15 सितंबर को होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में कैसे भाग लेंगे।"
9वीं क्लास के स्टूडेंट्स अश्विनी कुमार ने हैरानी से अपने दोस्तों को याद करते हुए कहा, "हम साथ खेलते थे, पढ़ते थे खाते-पीते थे और समय बिताते थे, लेकिन मेरे दोस्त अरुति और अरुण हमारे साथ नहीं हैं." नौवीं कक्षा के ही एक अन्य छात्र अमन ने भी अरुति और अरुण के बारे में इसी प्रकार की भावना व्यक्त की.
इस दर्दनाक घटना को याद करते हुए फिजिकल एजुकेशन के टीचर रवींदर ने कहा, "तेज आवाज सुनकर मैं विद्यालय की तरफ दौड़ा और चौकीदार ध्यान चंद तथा एक छात्र को बचा लिया, लेकिन अन्य आठ स्टूडेंट्स को नहीं बचा सका, क्योंकि इससे पहले की हमें ज्यादा समय मिलता बाढ़ के पानी में स्कूल डूब चुका था."
शिक्षक रवींदर जहां रहते हैं वहां से मात्र दो मिनट में पैदल चलकर स्कूल पहुंचा जा सकता है. उन्होंने कहा, "स्कूल में 72 छात्र हैं और जो आठ छात्र बह गए वे कक्षा नौवीं, दसवीं और बारहवीं के छात्र थे और वे सभी पढ़ाई और खेल में बहुत अच्छे थे."
इनपुट भाषा से
Success Story: कौन हैं लखनऊ के DM? IAS बनने से पहले 3 बार हुए थे UPSC में फेल