GK Quiz: जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. जॉब इंटरव्यू में कई बार जीके से जुड़े अतरंगी सवालों पूछे जाते हैं, जिनके जवाबों के जरिए में कैंडिडेट्स को परखा जाता है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: एसएससी, बैंकिग, रेलवे समेत अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) के सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो शायद आपने पहले कभी पढ़े या सुने न हो. वहीं, अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. यहां सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप इन्हें नोट करके रख सकते हैं.
सवाल - वो कौन सा जीव है, जो इंसान से ज्यादा पेड़ लगाता है?
जवाब - आपको जानकार हैरानी होगी की गिलहरी ही वो छोटा सा जीव है, जो इंसानों से ज्यादा पेड़ लगाती है.
सवाल - क्या आप जानते हैं कौवा किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?
जवाब - कौवा भूटान का राष्ट्रीय पक्षी है.
Quiz: कहां है दुनिया की एकमात्र ऐसी जगह, जहां आज तक नहीं पड़ी बारिश की एक भी बूंद?
सवाल - छठ पूजा किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है?
जवाब - छठ पूजा बिहार का सबसे प्रसिद्ध त्यौहार है, इसमें उगते हुए और डूबते हुए सूरज की पूजा की जाती है.
सवाल - वो कौन सा पक्षी है, जो इंसान के हाथ लगाते ही मर जाता है?
जवाब - वह 'टिटोनी' पक्षी ही है, जो इंसानों के हाथ लगाते ही मर जाता है.
सवाल - कौन सा फूल है, जो 12 साल में एक बार खिलता है?
जवाब - दरअसल, नीलकुरिंजी (Neelakurinji) का फूल ही वो फूल है, जो 12 साल में एक बार खिलता है.
GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?
सवाल - स्पेस में जाने वाला सबसे पहला जानवर कौन सा था?
जवाब - स्पेस में जाने वाला सबसे पहला जानवर एक कुत्ता था, जिसका नाम Laika था.
सवाल - किस देश के नेशनल एंथम में केवल 'पानी में फेंके गए पत्थर की आवाज' आती है?
जवाब - इस सवाल का जवाब है लाडोनिया (Ladonia), जो एक माइक्रो नेशन है. इस देश के नेशनल एंथम में सिर्फ 'पानी में फेंके गए पत्थर की आवाज'आती है.
ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे पहले ही अपनी मौत के आने का पता लग जाता है?