Ram Mandir Quiz: हम आपके लिए रामायण व राम जी के जीवन से जुड़े कुछ अहम तथ्यों पर सवाल लेकर आए हैं, जिसके जरिए हम यह टेस्ट करना चाहते हैं कि आपको श्रीराम के बारे में कितना पता है?
Trending Photos
Ramayana Quiz: आप सभी ने रामायण तो जरूर देखी होगी. रामायण की कथा और श्रीराम जी की वनवास यात्रा के बारे में भी आप जरूर जानते होंगे. लेकिन रामायण से जुड़े बहुत से ऐसे तथ्त हैं, जिनके बारे में शायद आपने सुना भी नहीं होगा. कुछ ऐसे ही त्थयों को सवालों के रूप में लेकर हम आपसे रोजाना कुछ सवाल पूछेंगे और यह टेस्ट करेंगे कि आपको रामायण के बारे में कितना पता है. इसके अलावा आप भी इन सवालों का जवाब देखक अपनी नॉलेज टेस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, हम सभी जानते हैं कि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके बाद नए राम मंदिर के कपाट सभी के लिए खुल जाएंगे, और लोग राम लला के दर्शन कर सकेंगे. ऐसे में भारत में इतने बड़े अवसर से पहले हमें राम जी और उनसे जुड़े कुछ अहम तथ्यों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.
सवाल 1 - बताएं आखिर लक्ष्मण जी ने वन में किसकी नाक काटी थी?
जवाब 1 - दरअसल, लक्ष्मण जी ने वन में शूर्पणखा की नाक काटी थी, जो रावण की बहन थी.
सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर सीता स्वयंवर के दौरान श्रीराम जी ने किसका धनुष तोड़ा था?
जवाब 2 - बता दें कि सीता स्वयंवर के दौरान श्रीराम जी ने भगवान शिव का धनुष तोड़ा था.
सवाल 3 - आखिर सीता स्वयंवर में धनुष टूटने पर कौन क्रोधित हो गया था?
जवाब 3 - सीता स्वयंवर में धनुष टूटने पर परशुराम क्रोधित हो गए थे.
सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर परशुराम को किसका अवतार माना जाता है?
जवाब 4 - बता दें कि परशुराम भगवान शिव के अवतार थे.
सवाल 5 - बताएं आखिर अयोध्या का अर्थ क्या है?
जवाब 5 - दरअसल, अयोध्या का अर्थ है, जिससे युद्ध ना किया जा सके या जिसे युद्ध में ना हराया जा सके.