IAS Interview Questions: ऐसा कौन सा डर है, जो इंसान को खूबसूरत बना देता है? जानें UPSC इंटरव्यू के कुछ अनोखे सवाल
Advertisement
trendingNow11197535

IAS Interview Questions: ऐसा कौन सा डर है, जो इंसान को खूबसूरत बना देता है? जानें UPSC इंटरव्यू के कुछ अनोखे सवाल

UPSC Interview Questions: सिविल सेवा में सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होती है. जो लोग इस दौरान पूछे गए ट्रिक क्वेश्चंस का सही जवाब देते हैं, उनका आईएएस बनने का सपना पूरा हो जाता है.

 

आईएएस इंटरव्यू के सवाल

UPSC Interview Tricky Questions: यूपीएससी सिविल सेवा के इंटरव्यू में उम्मीदवारों से कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इस दौरान सिलेबस के अलावा भी कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनसे उम्मीदवारों के सोचने के नजरिए का पता चलता है. कई सवाल ऐसे भी पूछे जाते हैं, जिन्हें सुनकर उम्मीदवारों को गुस्सा आ जाता है. लेकिन जो लोग इस दौरान धैर्य रखकर जवाब देते हैं, वे सिविल सेवा की मंजिल तक पहुंच जाते हैं. आज आपको यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों और उनके जवाब के बारे में बता रहे हैं. 

1. दुनिया का ऐसा कौन सा डर है, जो इंसान को खूबसूरत बना देता है?

जवाब- पाउडर

2. ऐसा कौन सा जानवर है, जो घायल होने के बाद इंसानों की तरह रोता है?

जवाब- भालू

3. दुनिया का ऐसा कौन सा देश है, जिसमें एक भी नदी नहीं है?

जवाब- सऊदी अरब

4. ऐसा कौन सा जानवर है, जो कभी जम्हाई नहीं लेता?

जवाब- जिराफ

5. इंटरव्यू लेने वाले शख्स ने पूछा कि अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो क्या करोगे?

जवाब- कैंडिडेट ने बेहद धैर्य के साथ जवाब दिया और कहा कि मुझे अपनी बहन के लिए आपसे अच्छा व्यक्ति नहीं मिल सकता.

6. मोर अंडे नहीं देता, फिर मोर के बच्चे कैसे होते हैं?

जवाब- मोरनी अंडे देती है.

7. भारत के किस राज्य का लोक नृत्य करगम है?

जवाब- तमिलनाडु

8. 'इंडिया विंस फ्रीडम' किताब किसने लिखी है?

जवाब- एपीजे अब्दुल कलाम आजाद

9. भारत के किस राज्य में सबसे लंबी तट रेखा है?

जवाब- गुजरात

10. 'बे ऑफ बंगाल' किस स्टेट में है?

जवाब- लिक्विड स्टेट  

यह भी पढ़ेंः IAS Success Tips: इंटरनेट की मदद से कैसे करें UPSC की तैयारी? IAS विशाल सारस्वत से जानें सफलता का मंत्र

Trending news