JEE Mains 2023 Answer Key: जेईई मेन्स में कम लग रहे हैं नंबर, ये रहा बढ़वाने का पूरा तरीका!
topStories1hindi1556266

JEE Mains 2023 Answer Key: जेईई मेन्स में कम लग रहे हैं नंबर, ये रहा बढ़वाने का पूरा तरीका!

JEE Mains Answer Key Latest Update: आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, कैंडिडेट्स द्वारा की गई चुनौतियों का वेरिफिकेशन सब्जेक्ट एक्सपर्ट के पैनल द्वारा किया जाएगा. इसके लिए प्रोसेसिंग फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.

JEE Mains 2023 Answer Key: जेईई मेन्स में कम लग रहे हैं नंबर, ये रहा बढ़वाने का पूरा तरीका!

How to raise objections to NTA JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने 2 फरवरी, 2023 को जेईई मेन्स आंसर की 2023 जारी की है. जो कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से सेशन 1 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news