JEECUP राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 आज होगा जारी, तैयार रखें ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स
Advertisement
trendingNow12337301

JEECUP राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 आज होगा जारी, तैयार रखें ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स

JEECUP 2024 Counselling: आज राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 की घोषणा की जाएगी. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकेंगे.

JEECUP राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 आज होगा जारी, तैयार रखें ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स

JEECUP Round 1 Seat Allotment Result 2024: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश आज, 15 जुलाई को JEECUP राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा. काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeecupadmissions.nic.in पर अपना अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकेंगे. सीट अलॉटमेंट उम्मीदवार की प्रेफरेंस, रैंकिंग और उपलब्धता के आधार पर होगा. अपनी सीट अलॉटमेंट से संतुष्ट उम्मीदवारों को तय समय सीमा के भीतर एडमिशन प्रोसेस पूरा करना होगा.

JEECUP राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecupadmissions.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए JEECUP राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देखें और उस पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब आप अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, यानी एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.

स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: JEECUP सीट आवंटन रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, छात्रों के लिए सीट स्वीकृति शुल्क जमा करने की विंडो 19 जुलाई है. जिला सहायता केंद्रों पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का पहला राउंड 16 से 19 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.

JEECUP 2024 काउंसलिंग: जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस 16 जुलाई से 19 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा.

— JEECUP 2024 एडमिट कार्ड

— काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट लेटर

— कक्षा 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

— कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

— दो पासपोर्ट साइज की फोटो

— निवास प्रमाण पत्र

— कैटेगरी रिजर्वेशन सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)

दो फेज में होगी काउंसलिंग
पहले राउंड के समापन के बाद जिन उम्मीदवारों को सीटें अलॉट की गई हैं, वे 21 जुलाई को अपना नॉमिनेशन वापस ले सकते हैं. काउंसलिंग दो चरणों में की जा रही है. पहले चरण में तीन राउंड शामिल हैं और यह केवल उत्तर प्रदेश के योग्य उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा. राउंड 2 और राउंड 3 के लिए चॉइस फिलिंग क्रमशः 22 जुलाई और 2 अगस्त को यूपी और अन्य राज्यों के छात्रों के लिए शुरू होगी. फेज 1 के लिए एकेडमिक सेशन 21 अगस्त से शुरू होगा. वहीं, दूसरे फेज में दो राउंड होंगे, अर्थात् राउंड 4 और राउंड 5. दूसरे फेज के माध्यम से भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के लिए कक्षाएं 9 सितंबर से शुरू होंगी.

Trending news