IDBI Vacancy 2024: आईडीबीआई बैंक में वैकेंसी निकली है. इसके तहत कौन-कौन से पदों पर भर्तियां होंगी, चयन होने पर सैलरी कितनी मिलेगी, फॉर्म भरने की योग्यता? यहां हम आपको भर्ती से जुड़ी इन सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं.
Trending Photos
IDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक में खाली पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकली है. अगर आप बिना लिखित परीक्षा दिए सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं को यह एक शानदार चांस है. आईडीबीआई की इस वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आईडीबीआई की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है.
आवेदन की लास्ट डेट
अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना का सोच रहे हैं, तो आपके पास 15 सितंबर 2024 तक का समय है.
वैकेंसी डिटेल्स
आईडीबीआई बैंक की इस भर्ती के जरिए कुल 56 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बैंक ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) ग्रेड सी और मैनेजर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इनमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) ग्रेड सी के 25 पद और मैनेजर के 31 पद शामिल हैं.
आईडीबीआई भर्ती 2024 आयु सीमा
आईडीबीआई बैंक भर्ती 2024 के तहत असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) ग्रेड सी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 28 साल होनी चाहिए. जबकि, अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है.
मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 25 साल और अधिकतम आयु सीमा 35 साल निर्धारित की गई है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) ग्रेड सी पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
मैनेजर पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पास ग्रेजुएट डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एसटी/एससी कैटगरी के कैंडिडेट्स को केवल 200 रुपये एप्लीकेशन फीस अदा करना होगी.
ऐसे होगा चयन
आईडीबीआई बैंक भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को उनके आवेदन में दी गई डिटेल्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
इतनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) ग्रेड सी - 1,57,000 रुपये
मैनेजर - 1,19,000 रुपये