CGPSC Registration: सीजीपीएससी एसएसई मेंस के रजिस्ट्रेशन psc.cg.gov.in पर शुरू, ये रहा अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक
Advertisement
trendingNow12188163

CGPSC Registration: सीजीपीएससी एसएसई मेंस के रजिस्ट्रेशन psc.cg.gov.in पर शुरू, ये रहा अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक

CGPSC SSE Mains 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर शुरू हो गई है. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही परीक्षा में बैठने के पात्र हैं.

CGPSC Registration: सीजीपीएससी एसएसई मेंस के रजिस्ट्रेशन psc.cg.gov.in पर शुरू, ये रहा अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक

SSE Mains Application 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी एसएसई मेन्स 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और इसे सफलतापूर्वक पास किया है, वे राज्य सेवा (मेन्स) -परीक्षा 2023 में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं. ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर एक्टिव कर दिया गया है. मेंस एग्जाम एप्लिकेशन विंडो 2 मई तक खुली रहेगी.

इसके अलावा, सीजीपीएससी एसएसई मेंस आवेदन फॉर्म करेक्शन की सुविधा पांच दिनों की अवधि के लिए खुली रहेगी, जो 3 मई से शुरू होगी और 7 मई को खत्म होगी. यह समझना जरूरी है कि उम्मीदवार केवल एक बार गलतियों को निःशुल्क सुधार सकते हैं. 7 मई के बाद किसी भी सुधार की इजाजत नहीं दी जाएगी.

CGPSC SSE 2023: Vital Statistics

मेंस एग्जाम के लिए प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3597 उम्मीदवारों का चयन किया गया, जिसके बाद फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट होगा. मेंस एग्जाम अस्थायी रूप से 24 जून से 27 जून, 2024 तक आयोजित होने वाला है.

यह भी पढ़ें: SSC जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की Answer Key जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

How to apply for CGPSC SSE Mains 2023?

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको SSE Mains 2023 application link मिलेगा. उस पर क्लिक करें. 

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. वहां मांगी गई जरूरी डिटेल दर्ज करें और लॉगिन कर लें. 

  • सीजीपीएससी एसएसई 2023 आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी फीस का भुगतान करें और फिर अपना एप्लिकेशन फॉर्म जमा कर दें. 

  • सबमिट करने के बाद अपना फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें. 

  • यह भर्ती अभियान कुल 242 वैकेंसी को भरने के लिए चलाया जा रहा है. ज्यादा डिटेल्स के लिए, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

  • इसके लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक ये https://online.ecgpsconline.in/registration/basic-details है.

 यह भी पढ़ें: मर्चेंट नेवी में 4108 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, तुरंत करें आवेदन, जानें योग्यता

TAGS

Trending news