NVS में नॉन-टीचिंग स्टाफ के 1377 पदों पर आवेदन की कल आखिरी तारीख, जानें कैसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow12246908

NVS में नॉन-टीचिंग स्टाफ के 1377 पदों पर आवेदन की कल आखिरी तारीख, जानें कैसे करें अप्लाई

NVS Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय समिति में नॉन-टीचिंग स्टाफ के 1377 पदों के लिए आवेदन करने की कल आखिरी तारीख है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

NVS में नॉन-टीचिंग स्टाफ के 1377 पदों पर आवेदन की कल आखिरी तारीख, जानें कैसे करें अप्लाई

NVS Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) नॉन टीचिंग कैटेगरी में विभिन्न पदों पर 1377 रिक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कल, 14 मई को बंद कर देगी. एनवीएस ने आवेदन की आखिरी तारीख दो बार बढ़ाई थी. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई थी और उससे पहले 30 अप्रैल थी. उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navdaya.gov.in या exams.nta.ac.in/NVS पर जाकर इन विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत नवोदय विद्यालयों में जूनियर सचिवालय सहायक, महिला स्टाफ नर्स, इलेक्ट्रीशियन-कम-प्लंबर, मेस हेल्पर और मल्टी टास्किंग स्टाफ जैसे पदों पर डायरेक्ट भर्ती होगी.

NVS Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल

महिला स्टाफ - 121 पद

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर - 5 पद

ऑडिट असिस्टेंट - 12 पद

जूनियर ट्रांस्लेशन ऑफिसर - 4 पद

लीगल असिस्टेंट - 1 पद

स्टेनोग्राफर - 23 पद

कम्प्यूटर ऑपरेटर - 2 पद

कैटरिंग सुपरवाइजर - 78 पद

जूनियर सेक्रिटेरियट असिस्टेंट - 381 पद

इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर - 128 पद

लैब अटेंडेंट - 161 पद

मेस हेल्पर - 442 पद

एमटीएस - 19 पद

NVS Recruitment 2024: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
नवोदय विद्यालय में नॉन-टीचिंग स्टाफ भर्ती के लिए योग्यता सभी पदों के लिए अलग-अलग है. उदाहरण के तौर पर महिला स्टाफ नर्स पद के लिए बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए. इसी तरह, उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए संबंधित क्षेत्रों में ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

उम्मीदवारों की आयु पद के अनुसार 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

NVS Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1: सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: अब एनवीएस नॉन-टीचिंग स्टाफ 1377 पदों पर भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: इसके बाद यहा आप अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से एप्लिकेशन फॉर्म भरें.

स्टेप 4: फॉर्म भरने के दौरान मांगे गए डॉक्यूमेंट्स, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें.

स्टेप 5: अंत में आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.

स्टेप 6: आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले लें.

NVS Recruitment 2024: सेलेक्शन प्रोसेस
नवोदय विद्यालय समिति भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और ट्रेड/स्किल परीक्षा पर आधारित होगा. प्रत्येक पद के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग होगी.

Trending news