SSC GD Constable Exam 2024: एसएससी ने बताया है कि जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 30 मार्च को दोबारा होने के बाद आंसर की जारी की जाएगी.
Trending Photos
Central Armed Police Forces: कर्मचारी चयन आयोग ने घोषणा की है कि एसएससी जीडी 2024 का री एग्जाम 30 मार्च, 2024 को कुछ सेंटर्स के लिए आयोजित किया जाएगा. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध एक सार्वजनिक सूचना में, कुछ केंद्रों के उम्मीदवार सेंट्रल (सीआर), नॉर्दन (एनआर), नॉर्थ ईस्टर्न(एनई) और वेस्टर्न (डब्ल्यूआर) रीजन को री एग्जाम में बैठने की इजाजत दी जाएगी.
नोटिस में लिखा है, "केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफएस), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (जीडी) के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम आयोग द्वारा 20.02.2024 से 07.03.2024 तक आयोजित की गई थी. उपरोक्त परीक्षा की समीक्षा में पाए गए स्थान खास तकनीकी कारणों की वजह से कुछ जगहों/ तारीखों/ शिफ्ट के कैंडिडेट्स का री एग्जाम आयोजित करने की जरूरत महसूस की गई है. ऐसी जगहो की लिस्ट, तारीख/ शिफ्ट समेत परीक्षा संलग्न है."
कब होगा री-एग्जाम
नोटिस के मुताबिक, री एग्जाम 30 मार्च, 2024 को होगा और जिन लोगों को दोबारा परीक्षा देने की इजाजत है, उनके लिए ज्यादा जानकारी जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.
यह साफ करते हुए कि परीक्षा में बैठने के लिए कौन पात्र है, आयोग ने अपने नोटिस में कहा, "केवल वे उम्मीदवार जो पहले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में कांस्टेबल (जीडी) के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में उपस्थित हुए थे. आयोग द्वारा 20.02.2024 से 07.03.2024 तक आयोजित असम राइफल्स परीक्षा, 2024 को री एग्जाम में बैठने की अनुमति दी जाएगी. डॉक्यूमेंट्स में अलग अलग डिटेल शामिल हैं जैसे कि स्थल का नाम, क्षेत्र, शहर का नाम, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और हर एग्जाम का वेन्यू से एलिजिबल कैंडिडेट्स की संख्या.
यह भी पढ़ें: SSC के लिए करना है अप्लाई? तो आपको मिला है एक और मौका, आखिरी तारीख बढ़ी
अभी नहीं आए हैं कटऑफ मार्क्स
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा का दे चुके उम्मीदवारों को एसएससी बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर और बीएसएफ में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पदों शॉर्टलिस्ट किया जाता है. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जीडी कांस्टेबल 2024 के लिए आधिकारिक कट-ऑफ अभी जारी नहीं की गई है.
कब जारी होगी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की?
एसएससी ने बताया है कि जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 30 मार्च को दोबारा होने के बाद आंसर की जारी की जाएगी. 20 फरवरी से 7 मार्च तक हुई कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा में करीब 45 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें: BPSC बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द, 15 मार्च को हुआ था एग्जाम