UPSC Marksheet 2024: यूपीएससी ने जारी की मार्कशीट, जानिए टॉप 15 कैंडिडेट्स के कितने आए नंबर
Advertisement
trendingNow12211913

UPSC Marksheet 2024: यूपीएससी ने जारी की मार्कशीट, जानिए टॉप 15 कैंडिडेट्स के कितने आए नंबर

UPSC CSE Marks: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी मार्कशीट 2024 upsc.gov.in पर जारी कर दी गई है. उम्मीदवार इस यहां 10 टॉपर्स के नंबर देख सकते हैं.

UPSC Marksheet 2024: यूपीएससी ने जारी की मार्कशीट, जानिए टॉप 15 कैंडिडेट्स के कितने आए नंबर

UPSC Marks 2024 Released at upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग ने सीएसई परीक्षा 2023 के टॉपर्स के नंबरों की घोषणा कर दी है. आप यहां टॉपर्स की लिस्ट और उनके नंबर देख सकते हैं. परीक्षा में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने 1099 नंबर हासिल किए, जबकि अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी ने परीक्षा में क्रमशः 1067 और 1065 नंबर हासिल किए.

UPSC Toppers Marksheet 
 सभी 1077 सफल उम्मीदवारों के लिए नंबर एक पीडीएफ में घोषित किए गए हैं. गौरतलब है कि, 180 उम्मीदवारों को आईएएस के लिए, 37 उम्मीदवारों को आईएफएस के तहत, 200 उम्मीदवारों को आईपीएस के तहत, 613 उम्मीदवारों को केंद्रीय सेवा समूह 'A' के ​​तहत और 113 उम्मीदवारों को समूह 'B' सेवाओं के लिए चुना गया है.

इस साल, यूपीएससी ने रिपोर्ट की गई 1143 वैकेंसी में से 1016 रिकमंडेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है, जिन्हें ट्रेनिंग के बाद अलग अलग विभागों में नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा 240 कैंडिडेट्स को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है.

कैंडिडेट का नाम मार्क्स
आदित्य श्रीवास्तव 1099
अनिमेष प्रधान 1067
डोनुरु अनन्या रेड्डी 1065
पी के सिद्धार्थ रामकुमार 1059
रुहानी 1049
सृष्टि डबास 1048
अनमोल राठौड़ 1045
आशीष कुमार 1045
नौशीन 1045
ऐश्वर्यम प्रजापति 1044
कुश मोटवानी 1042
अनिकेत शांडिल्य 1041
मेधा आनंद 1040
शौर्य अरोड़ा 1034
कुणाल रस्तोगी 1033

पिछले 5 सालों से UPSC सिविल सर्विसेज के एग्जाम में महिलाओं के पास पर्सेंटेज में इजाफा हुआ है. 2018 और 2019 में फीमेल पास पर्सेंटेज 24 फीसदी रहा. 2020 में ये 29 फीसदी तक पहुंच गया. जबकि 2021 में 3 पॉइंट्स गिरकर 26 फीसदी पर आ गया. इसके अलावा 2022 में ये आंकड़ा एक बार फिर 34 फीसदी पर था. पिछले साल सिलेक्ट हुए 933 कैंडिडेट्स में 320 महिलाएं थीं.

यह भी पढ़ें: मां नगर निगम में सफाई कर्मचारी और बेटे ने किया UPSC क्रैक, अब बनेगा अधिकारी

यूपीएससी का सुविधा काउंटर

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के परीक्षा भवन के नजदीक "सुविधा काउंटर" स्थापित किया गया है. उम्मीदवार अपनी परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. जिसका फोन नंबर 011-23385271/23381125/23098543 है. सुविधा काउंटर 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच सभी वर्किंग डेज में खुला रहेगा.

यह भी पढ़ें: कौन हैं UPSC 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव? कहां से और कितनी की है पढ़ाई?

TAGS

Trending news