Jammu Kashmir Election: महिलाओं को 18 हजार, दो मुफ्त सिलेंडर, आरक्षण...J-K के लिए बीजेपी के घोषणापत्र में क्या है खास?
Advertisement
trendingNow12418041

Jammu Kashmir Election: महिलाओं को 18 हजार, दो मुफ्त सिलेंडर, आरक्षण...J-K के लिए बीजेपी के घोषणापत्र में क्या है खास?

Jammu Kashmir Election BJP Manifesto: जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का है.. था.. और हमेशा रहेगा.

Jammu Kashmir Election: महिलाओं को 18 हजार, दो मुफ्त सिलेंडर, आरक्षण...J-K के लिए बीजेपी के घोषणापत्र में क्या है खास?

Jammu Kashmir Election BJP Manifesto: जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का है.. था.. और हमेशा रहेगा. उन्होंने कहा कि धारा-370 अब इतिहास बन चुकी है. 370 हटने से जम्मू-कश्मीर की जनता को आरक्षण का लाभ मिला. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 18 हजार रुपये, दो मुफ्त सिलेंडर और आरक्षण समेत कई वादे किए हैं.

भाजपा का घोषणा-पत्र जारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा-पत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष में जम्मू-कश्मीर का स्वर्णिम युग देखा गया. जम्मू-कश्मीर में शांति, प्रगति और विकास सुनिश्चित हुआ. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उमर अब्दुल्ला से कहना चाहता हूं कि नतीजे चाहे जो भी हों, हम आपको गुज्जरों को दिए गए आरक्षण को छूने नहीं देंगे. अनुच्छेद 370 इतिहास बन गया है और अब इसकी कभी वापसी नहीं होगी.

भाजपा के घोषणा पत्र की बड़ी बातें..

  • जम्मू में तवी रिवर फ्रंट बनाया जाएगा.

  • श्रीनगर में एम्यूजमेंट पार्क का निर्माण होगा.

  • डल झील का विश्व स्तरीय विकास किया जाएगा.

  • 'मां सम्मान योजना' शुरू की जाएगी.

  • उज्ज्वला योजना के तहत 2 सिलेंडर दिए जाएंगे.

  • छात्रों को कोचिंग के लिए 10 हजार रुपए की सहायता मिलेगी.

  • किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क का निर्माण होगा.

  • राजौरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.

  • घर की एक महिला को 18 हजार रुपए दिए जाएंगे.

  • कॉलेज छात्रों को हर साल 3 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी.

  • जम्मू-कश्मीर में मेट्रो परियोजना की शुरुआत होगी.

  • किसानों को सालाना 10 हजार रुपए की सहायता मिलेगी.

  • क्षतिग्रस्त मंदिरों का पुनर्निर्माण किया जाएगा.

  • आईटी हब की स्थापना की जाएगी.

  • बुजुर्ग और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाएगी.

  • भूमिहीनों को 5 मरला जमीन दी जाएगी.

पंडित प्रेमनाथ डोगरा और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

शाह ने पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए, बीजेपी की जम्मू-कश्मीर को भारत के साथ जोड़ने की लंबे समय से चली आ रही प्रतिबद्धता पर जोर दिया. उन्होंने पंडित प्रेमनाथ डोगरा और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे लोगों के प्रयासों को याद किया. शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न हिस्सा था और रहेगा. 

आरक्षण लागू नहीं हो पा रहा था..

उन्होंने मौजूदा सरकार के तहत हुई प्रगति पर प्रकाश डाला और कहा कि पहले अनुच्छेद 370 की वजह से आरक्षण लागू नहीं हो पा रहा था. लेकिन मोदी सरकार ने अब अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी जैसी समुदायों को आरक्षण देना शुरू किया है, जो सालों से इससे वंचित थे.

जारी किया जाएगा श्वेत पत्र

शाह ने कहा, "ओबीसी का आरक्षण अब बढ़ा दिया गया है. गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी सालों से आरक्षण से वंचित थे, और आज मोदी सरकार ने इन वर्गों को आरक्षण देना शुरू किया है." शाह ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के उदय में शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय करने के लिए एक श्वेत पत्र जारी किया जाएगा.

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव

जम्मू और कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें 7 सीटें अनुसूचित जातियों (SCs) और 9 सीटें अनुसूचित जनजातियों (STs) के लिए आरक्षित हैं. पिछले विधानसभा चुनावों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने 28 सीटें जीती थीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 25, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं. जम्मू और कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होगा. जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है.

Trending news