Almora Lok Sabha Chunav 2024: अल्मोड़ा (SC) लोकसभा सीट पर बीजेपी के दो बार के सांसद अजय टम्टा का मुकाबला कांग्रेस के प्रदीप टम्टा से होगा. 2009 से शुरू हुई दोनों नेताओं की जंग 2024 तक आ पहुंची है.
Trending Photos
Almora Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. आम चुनाव 2024 के परिणाम 04 जून को घोषित किए जाएंगे. उत्तराखंड की अल्मोड़ा संसदीय सीट पर एक बार फिर टम्टा vs टम्टा की लड़ाई होने जा रही है. बीजेपी ने अल्मोड़ा के वर्तमान सांसद अजय टम्टा को फिर मैदान में उतारा है. पिछले तीन चुनावों की तरह, इस बार भी अजय टम्टा का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा से होगा. दोनों 2009 से अल्मोड़ा सीट पर एक-दूसरे का सामना कर रहे हैं. अल्मोड़ा आरक्षित सीट है और यहां दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता किसी नए चेहरे को उम्मीदवार देखना चाहते थे. हालांकि, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही पुराने चेहरों पर दांव चला है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी. हालांकि, 90 के दशक में कांग्रेस यहां पिछड़ी तो उबर नहीं सकी. 1991 के बाद से हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिर्फ एक बार (2009 में) अल्मोड़ा सीट से जीत दर्ज की है. अल्मोड़ा संसदीय सीट से जुड़ी हर जानकारी आगे जानिए.
अल्मोड़ा सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में, 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग 04 जून 2024 को अल्मोड़ा लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित करेगा.
अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र की जानकारी
अल्मोड़ा उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से एक है. इसकी सीमा में चार जिले- अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ आते हैं. 2009 में परिसीमन के बाद से अल्मोड़ा सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. अल्मोड़ा संसदीय सीट के दायरे में कुल 14 विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं. इनमें से 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी काबिज है जबकि 5 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं. 2014 और 2019 के आम चुनाव में अल्मोड़ा सीट से बीजेपी के अजय टम्टा लोकसभा सांसद चुने गए थे.
पार्टी | कैंडिडेट |
बीजेपी | अजय टम्टा |
कांग्रेस | प्रदीप टम्टा |
अल्मोड़ा के सांसदों की सूची (1971-2019)
साल | सांसद (पार्टी) |
2019, 2014 | अजय टम्टा (बीजेपी) |
2009 | प्रदीप टम्टा (कांग्रेस) |
2004, 1999, 1998, 1996 | बची सिंह रावत (बीजेपी) |
1991 | जीवन शर्मा (बीजेपी) |
1989, 1984, 1980 | हरीश रावत (कांग्रेस) |
1977 | मुरली मनोहर जोश (जनता पार्टी) |
1971 | नरेंद्र सिंह बिष्ट (कांग्रेस) |
अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र का चुनावी इतिहास
स्वतंत्रता के बाद से अल्मोड़ा सीट पर 1971 तक लगातार कांग्रेस जीतती रही. 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर मुरली मनोहर जोशी ने कांग्रेस का विजय रथ रोका. हालांकि, उसके बाद कांग्रेस के हरीश रावत लगातार तीन बार अल्मोड़ा के सांसद चुने गए. 1991 से बीजेपी ने इस सीट पर ऐसा कब्जा जमाया कि कांग्रेस उसके बाद सिर्फ एक बार, 2009 में चुनाव जीत पाई है. 2009 में प्रदीप टम्टा ही अल्मोड़ा के सांसद चुने गए थे. 2014 और फिर 2019 में बीजेपी के अजय टम्टा ने प्रदीप को हराया. 2024 चुनाव में फिर एक बार दोनों आमने-सामने हैं.