Damodar Gurjar: गरीबी को हराकर बने थे पुलिस अधिकारी, अब कांग्रेस की तरफ से खेल रहे राजनैतिक पारी
Advertisement
trendingNow12233097

Damodar Gurjar: गरीबी को हराकर बने थे पुलिस अधिकारी, अब कांग्रेस की तरफ से खेल रहे राजनैतिक पारी

Dr Damodar Gurjar: पहले भीलवाड़ा लोकसभा सीट से दामोदर को टिकट दिया गया था, इसके कुछ दिन बाद ही कांग्रेस ने टिकट बदल दिया. उसके बाद भीलवाड़ा से पूर्व सांसद रहे डा. सीपी जोशी पर कांग्रेस ने एक बार फिर दाव खेला. 

Damodar Gurjar: गरीबी को हराकर बने थे पुलिस अधिकारी, अब कांग्रेस की तरफ से खेल रहे राजनैतिक पारी

Damodar Gurjar:  कांग्रेस पार्टी ने डॉक्टर दामोदर गुर्जर को अपना लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले दामोदर पुलिस की नौकरी कर रहे थे.  दामोदर गुर्जर सवाईमाधोपुर जिले के गावडी गांव निवासी हैं. डॉ. दामोदर गुर्जर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में देवनारायण बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं. वे आरपीएस अधिकारी रह चुके.

गरीबी में बीता बचपन
राजनीति में आने के सवाल पर गुर्जर ने कहा था कि जब वो पुलिस के अधिकारी बने, उस समय परिवार की परिस्थिति ठीक नहीं थी. चारों भाइयों ने विषम परिस्थिति में पढ़ाई की और दो भाई अफसर बने, मुझे पुलिस की नौकरी मिली. पुलिस में आने के बाद उद्देश्य था प्रदेश को नशा और अपराध मुक्त बनाने के साथ आम जनता की सेवा करना.

पुलिस की नौकरी में काफी मान सम्मान पाया. गुर्जर आरक्षण के समय परिस्थिति बदली, फिर लोगों के कहने पर राजनीति में आया. अब मुझे कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी बनाया, इसके लिए मैं आभारी हूं. अच्छा करके अपने पुलिस थाने को एक नंबर लाने का प्रयास किया, उसी प्रकार राजनीति में भी अच्छा काम करना है.

भीलवाड़ा से मिला था टिकट, फिर बदला
पहले भीलवाड़ा लोकसभा सीट से दामोदर को टिकट दिया गया था, इसके कुछ दिन बाद ही कांग्रेस ने टिकट बदल दिया. उसके बाद भीलवाड़ा से पूर्व सांसद रहे डा. सीपी जोशी पर कांग्रेस ने एक बार फिर दाव खेला. डॉक्टर दामोदर गुर्जर का टिकट बदलकर उन्हें राजसमंद भेजा गया. 

विरोध के चलते बदला टिकट
कांग्रेस ने सवाई माधोपुर के रहने वाले सेवानिवृत पुलिस अधिकारी डॉक्टर दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा से प्रत्याशी बनाया था. जहां डॉक्टर दामोदर गुर्जर ने देव दर्शन कर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से संवाद किया था लेकिन दामोदर गुर्जर के बाहरी होने के कारण कुछ जगह अंदर खाने विरोध शुरू हुआ था, इसके बाद . कांग्रेस पार्टी ने टिकट बदलकर डॉ दामोदर गुर्जर को राजसमंद और डॉक्टर सीपी जोशी को भीलवाड़ा से उम्मीदवार बनाया.

डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है. 

Dr. Damodar Gurjar

Social Media Score

Scores
Over All Score 6
Digital Listening Score4
Facebook Score3
Instagram Score0
X Score50
YouTube Score0

TAGS

Trending news