Lok Sabha Chunav 2024: 'मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा', पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला
Advertisement
trendingNow12260946

Lok Sabha Chunav 2024: 'मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा', पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला

Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव की तमाम खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Lok Sabha Chunav 2024: 'मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा', पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला
LIVE Blog

Lok Sabha Chunav Live Update: प्रधानमंत्री Narendra Modi आज हिमाचल और पंजाब में जनसभा करेंगे. उनकी चुनावी रैलियां शिमला (Shimla), मंडी (Mandi), गुरुदासपुर और जालंधर में होगी. गृहमंत्री Amit Shah बिहार (Bihar) और झआरखंड (Jharkhand) में प्रचार करेंगे. उनकी रैलियां भोजपुर, जामताड़ा में होगी. बीजेपी अध्यक्ष JP Nadda आज यूपी (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar), बलिया (Ballia), सोनभद्र-राबर्ट्सगंज (Sonbhadra Robertsganj) में रैली करेंगी. यूपी के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath महाराजगंज (Maharajganj), कुशीनगर (Kushinagar), देवरिया (Deoria) और गोरखपुर (Gorakhpur) में जनसभा करेंगे. कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष Mallikarjun Kharge झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में जनसभा करेंगे· बीएसपी (BSP) अध्यक्ष Mayawati नवाशहर में रैली है. 

Lok Sabha Election Latest Update: लोकसभा चुनाव 2024 की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

24 May 2024
23:56 PM

ओडिशा में चुनाव के लिए 35,000 सुरक्षाकर्मी तैनात 

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 25 मई को होने वाले मतदान के लिए करीब 35,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किये गये है जिनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 121 कंपनियां, ओडिशा सशस्त्र पुलिस के 106 प्लाटून और 19,865 पुलिसकर्मी शामिल हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

22:40 PM

हिमाचल की ‘तालाबाज सरकार’ ने भर्ती आयोग बंद किया- पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्मचारी चयन आयोग को बंद करने के लिए शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को ‘तालाबाज सरकार’ करार दिया और कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी अयोध्या के राम मंदिर पर भी ‘ताला’ लगाने का इरादा रखती है. सिरमौर जिले के नाहन में ‘विजय संकल्प’ रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देने की साजिश रची जा रही है.

22:01 PM

मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा- जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए दावा किया कि (नरेन्द्र) मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. नड्डा यहां कुशीनगर संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद विजय दुबे और बलिया लोकसभा क्षेत्र के पार्टी उम्मीदवार नीरज शेखर के समर्थन में आयोजित अलग-अलग चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे.

21:10 PM

Lok Sabha chunav live: किसी की पहचान मांगना अपराध नहीं- कौसर जहां

दिल्ली राज्य हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने ओवैसी बयान पर कहा, 'ओवैसी के लिए, मुसलमान सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए हैं. मुसलमानों को भड़काने के बजाय, उन्हें अपील करनी चाहिए ताकि लोग बड़ी संख्या में विकास के लिए वोट करने आएं. राष्ट्र और विकसित राष्ट्र के लिए मतदान करना मतदाताओं का अधिकार है. यह भी सुनिश्चित करना होगा कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हों. किसी की पहचान मांगना कोई अपराध नहीं है. न किसी को निशाना बनाया जा रहा है, न परेशान किया जा रहा है.' 

20:35 PM

Lok Sabha chunav live: बुर्के पर ओवैसी की आपत्ति से सहमत नहीं- आलोक कुमार

वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार ने ओवैसी के बयान पर कहा, '2010 में जब अजमल खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और कहा कि मुस्लिम महिला को मतदाता पहचान पत्र के लिए पर्दा उठाकर चेहरे के साथ फोटो खिंचवाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट उससे सहमत नहीं हुआ और कहा कि आस्था अलग है और चुनाव की शुचिता अलग है. पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चित करेगा कि जो बुर्का पहनी हुई महिला मतदान कर रही है, वह मतदान केंद्र पर अपना चेहरा दिखा सकती है, इसलिए मैं असदुद्दीन ओवैसी की आपत्ति से सहमत नहीं हूं.'

19:59 PM

Lok Sabha chunav live: INDIA की सरकार में युवाओं के साथ न्याय होगा - राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'देशभक्ति के टेंपो' में सवारी के दौरान युवाओं की पीड़ा को और करीब से जाना. देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के साथ नरेंद्र मोदी ने धोखा किया है. सेना और इन पर अग्निपथ योजना ज़बरदस्ती थोप दी. INDIA की सरकार में इन बहादुर युवाओं के साथ न्याय होगा, हम इनके सपनों को टूटने नहीं देंगे.'

19:20 PM

Lok Sabha chunav live: वो विश्वनाथ मंदिर जाएं और ज्ञानवापी 'तहखाना' भी जाएं - मंत्री रवींद्र जायसवाल

यूपी के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के शनिवार को वाराणसी दौरे पर कहा, 'मुझे पता चला कि ये दोनों दर्शन के लिए भी जाएंगे. उन्हें जरूर जाना चाहिए. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वो विश्वनाथ मंदिर जाएं और ज्ञानवापी 'तहखाना' भी जाएं. जहां भगवान की मूर्ति रखी हुई है, उन्हें उसके दर्शन करने चाहिए. कोर्ट के आदेश पर खोले गए 'तहखाना' के भी दर्शन कर लें तो शायद उन्हें कुछ auspiciousness मिल जाए. वे इसके पहले अयोध्या नहीं गए थे और न ही वे काशी विश्वनाथ मंदिर आए थे, लेकिन वे दोनों पति-पत्नी, अखिलेश और डिंपल यादव लखनऊ से ग़ाज़ीपुर 'फातिहा' पढ़ने गए थे लेकिन वे कभी अयोध्या नहीं गए. वे सनातन के अनुयायियों को गुमराह करने के लिए यहां आ रहे हैं.'

18:40 PM

Lok Sabha chunav live: अपने मामले के बारे में निरर्थक प्रचार कर रहे केजरीवाल- सुधांशु त्रिवेदी

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कहा, 'अरविंद केजरीवाल भारत के इतिहास में एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने जेल जाने के बाद भी इस्तीफा नहीं दिया है. हालांकि कोर्ट ने उन्हें विशेष शर्तों के साथ सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए रिहा किया था. इसमें यह भी शामिल है कि वो अपने मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन वह अपने मामले के बारे में निरर्थक और भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. मनी ट्रेल को कई मौकों पर उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है. जिसके कारण आप जेल में हैं. गोवा में आप के उम्मीदवारों ने स्वीकार किया कि उन्हें नकद में पैसे मिले. वह इस शराब घोटाले, भ्रष्टाचार मामले के प्ले बैक सिंगर हैं.'

17:58 PM

Lok Sabha chunav live: इस देश में आरक्षण पर हमला किसने किया - डॉक्टर एस जयशंकर

बीजेपी आरक्षण खत्म कर देगी के आरोपों पर विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कहा, इस देश में आरक्षण पर हमला किसने किया है? कांग्रेस पार्टी और INDI गठबंधन के कुछ अन्य दलों ने. उन्होंने सिस्टेमेटिक तरीके से argument of faith का इस्तेमाल किया है और अल्पसंख्यक संस्थाएं बनाईं और जिनके पास आरक्षण था, उनसे आरक्षण छीन लिया. संविधान में 80 संशोधन किसके द्वारा किए गए थे? तो वह पार्टी जिसके पास संविधान को बदलने का सर्वोच्च रिकॉर्ड है, अब यह कहने की हिम्मत कर रही है की दूसरों की संविधानको लेकर मंशा क्या है!

17:20 PM

Lok Sabha chunav live: क्या मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना अपराध है- धर्मेंद्र यादव

मुस्लिम आरक्षण पर देश में मचे घमासान पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने आपत्ति जताई है. आजमगढ़ से पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कहा, 'अगर मंडल आयोग की सिफ़ारिश में कुछ मुस्लिम जातियों को पिछड़ा माना गया, तो क्या यह अपराध है? क्या वे संविधान का हिस्सा नहीं हैं? बीजेपी वाले केवल नफरत फैलाना चाहते हैं.'

16:55 PM

Lok Sabha chunav live: मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा- पीएम मोदी

गुरदासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले, ये मैंने गुरुओं से सीखा है. सौगंध मुझे इस मिटटी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा. मैं देश नहीं झुकने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा. ये कांग्रेस को भारत से प्रेम नहीं है. शहज़ादे विदेश में जाते हैं और कहते हैं कि भारत एक राष्ट्र नहीं है इसलिए इसकी पहचान बदलने की ज़रुरत है.

16:31 PM

Lok Sabha chunav live: 'INDI गठबंधन वाले देश की सुरक्षा के लिए बड़ा ख़तरा'

गुरदासपुर रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ये INDI गठबंधन वाले देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा ख़तरा हैं. इन्हें कश्मीर को फिर से अलगाववादियों को सौंपना है और 370 वापस लाना है. पाकिस्तान को फूल भेजना है. पकिस्तान के पास एटम बम होने की धमकी देते हैं ये INDI गठबंधन वाले. ये लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं लेकिन ये नया भारत है. ये घर में घुस कर मारता है.

15:52 PM

Lok Sabha chunav live: सिख दंगों के आरोपियों को बचाती रही कांग्रेस- पीएम मोदी

पंजाब के गुरदासपुर में आयोजित रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, INDI गठबंधन के असली चेहरों को पंजाब से ज़्यादा कौन जानता है. आजादी के बाद विभाजन का घाव इंडी गठबंधन ने ही दिया है. इस INDI गठबंधन ने देश को सबसे ज़्यादा घाव दिया है. दिल्ली में सिक्खों के नरसंहार के बाद आरोपियों को कांग्रेस जब तक बचाती रही, जब तक कि वह सत्ता में रही. ये तो बीजेपी सरकार है जिसने इनकी फाइल खुलवाई और सजा दिलवाई. 

15:18 PM

Lok Sabha chunav live: सीएम योगी ने मथुरा में प्रबुद्ध सम्मेलन से किया था आगाज

छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बृहस्पतिवार को दो राज्यों में पहुंचे . सीएम योगी अब तक जिन 11 राज्यों में प्रचार प्रसार किया है. उसमें महाराष्ट्र, उत्तराखंड, बिहार, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उडीसा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल शामिल है. योगी ने 27 मार्च को मथुरा में प्रबुद्ध सम्मेलन कर चुनावी कार्यक्रम का आगाज किया था.

14:50 PM

Lok Sabha chunav live: सीएम योगी ने 54 दिनों में 11 राज्यों में किए 170 चुनावी कार्यक्रम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर पिछले 54 दिनों में 11 राज्यों में जाकर पार्टी और प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार प्रचार प्रसार किया. यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब तक 54 दिनों में 170 चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं. जिसमें 137 जनसभा, 15 प्रबुद्ध सम्मेलन और 12 रोड शो शामिल हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने काशी में नारी वंदन कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में भी हिस्सा लिया. लोकसभा संचालन समिति की दो बैठक भी किया.

14:30 PM

VARANASI LIVE 

काशी वासियों के लिए पीएम मोदी की खास चिट्ठी. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा काशी के 2000 घरों तक एक खास चिट्ठी पहुंचाई जा रही है. जिसमें उनसे 1 जून को मतदान करने के साथ-साथ भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए खास अपील है. यह चिट्ठी तकरीबन 500 से अधिक कला साहित्य राजनीतिक खेल जगत से जुड़े महान विभूतियों के घरों तक पहुंचाई भी जा चुकी है.

14:15 PM

PM Modi Letter: बनारस में घर-घर पहुंच रही पीएम मोदी की खास चिट्ठी

वाराणसी से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. 1 जून को मतदान के मद्देनजर काशी के 2000 से ज्यादा घरों तक एक खास चिट्ठी पहुंचाई जा रही है. पीएम के इस लेटर में लोगों से 1 जून को मतदान करने के साथ-साथ भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की गई है. यह चिट्ठी तकरीबन 500 से अधिक कला-साहित्य, राजनीतिक और खेल जगत से जुड़ी महान विभूतियों के घरों तक भी पहुंचाई जा चुकी है.

14:00 PM

CM Yogi Live: योगी आदित्यनाथ की खबर

सीएम योगी ने 54 दिनों में 11 राज्यों में किए 170 चुनावी कार्यक्रम. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर पिछले 54 दिनों में 11 राज्यों में जाकर पार्टी और प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार प्रचार प्रसार किया. यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब तक 54 दिनों में 170 चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं. जिसमें 137 जनसभा, 15 प्रबुद्ध सम्मेलन और 12 रोड शो शामिल हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने काशी में नारी वंदन कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में भी हिस्सा लिया. लोकसभा संचालन समिति की दो बैठक भी किया.

14:00 PM

Lok Sabha Elections 6th phase Polling

चुनाव आयोग ने आज एक प्रेस नोट जारी करते हुए 25 मई को छठे चरण के मतदान की जानकारी देते हुए कहा- आयोग मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है. शनिवार को देश की 58 लोकसभा सीटों पर 11.13 करोड़ मतदाता, 1.14 लाख से अधिक मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ओडिशा में विधानसभा सीटों के लिए एक साथ मतदान होगा. 

13:00 PM

JP Nadda Live:

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी रैली में कहा, 'कांग्रेस - अखिलेश - लालू - TMC - कांग्रेस सासंद सबके घर से करोड़ों का कैश निकला. कांग्रेस के मंत्री के पीएए के नौकर के घर से 30 करोड़ निकले. ये सारे भ्रष्टाचारी एक साथ आ गए. राहुल गांधी - सोनिया - लालू - चिदंबरम - कार्ती - संजय सिंह - टीएमसी नेता - डीएमके नेता - बेल पर हैं. सिसोदिया जेल में हैं. के कविता जेल में हैं. आजम खान जेल में हैं. केजरीवाल 1 के बाद जेल में चले जाएंगे. इसलिए अपने वोट का सही इस्तेमाल कीजिए.'

12:25 PM

PM MODI SHIMLA LIVE:

अपनी हिमाचल प्रदेश की रैली में पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और इंडी गठबंधन... स्वार्थी है...अवसरवादी है। ये घोर सांप्रदायिक, जातिवादी, परिवारवादी हैं. इंडी गठबंधन की साजिश का ताजा उदाहरण पश्चिम बंगाल में सामने आया है. 2 दिन पहले ही वहां कलकत्ता हाई कोर्ट ने कई मुस्लिम जातियों के आरक्षण को खत्म कर दिया. मुसलमानों की कई जातियों को इंडी गठबंधन वालों ने OBC बना दिया था और ओबीसी का हक उनको दे दिया था. ऐसा करके इंडी गठबंधन ने ओबीसी के हक पर डाका डाला और संविधान की धज्जियां उड़ा दी. अब कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के बाद इंडी गठबंधन वाले बौखलाए हुए हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री तो सीधे-सीधे कोर्ट के फैसले को मानने से भी इनकार कर रही हैं. इनके लिए संविधान और अदालतें कोई मायने नहीं रखती. इनका सबसे सगा अगर कोई है, तो वो इनका वोट बैंक है. जब बॉर्डर स्टेट में सड़क बनाने की बात आती थी... तो कांग्रेस के हाथ-पांव फूल जाते थे. कांग्रेस डर जाती थी कि अगर सड़क बनाई तो उसी सड़क से दुश्मन भीतर आ जाएगा. ऐसी डरपोक सोच मोदी के मिजाज के साथ मेल नहीं खाती.' 

11:59 AM

Chhapra Violence Case: छपरा हिंसा मामले में बॉडीगार्ड सस्पेंड

छपरा हिंसा मामले में सारण से खबर है. जहां RJD कैंडिडेट और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं. अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है. रोहिणी अपने साथ अपनी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी का सरकारी बॉडीगार्ड लेकर घूम रही थीं. सारण के SP गौरव मंगला ने पटना के SSP राजीव मिश्रा को इसकी रिपोर्ट भेजी थी. इसके बाद पटना SSP राजीव मिश्रा ने राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड जितेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है. सारण एसपी की रिपोर्ट मिलने के बाद पटना SSP राजीव मिश्रा ने ये कार्रवाई की है. इस मामले में रोहिणी आचार्य पर अपनी मां राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. अब उनपर भी कार्रवाई की जा सकती है.

 

11:57 AM

Yogi Adityanath news

ब्रेकिंग न्यूज़- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे महराजगंज. फरेंदा के जयपुरिया इंटर कॉलेज में सांसद प्रत्याशी एंव केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के पक्ष में एक जनसभा को करेंगे संबोधित.

11:54 AM

ADR's plea on voter turnout data in Supreme Court LIVE updates

सुप्रीम कोर्ट ने कहा - 'इस अर्जी में जो मांग की गई है, वो 2019 में दायर ADR की मूल याचिका में शामिल थी. वही मांग चुनाव प्रकिया में बीच में अंतरिम अर्जी के ज़रिए कैसे उठाई जा सकती है? आपने 2019 में रखी मांग को 26 अप्रैल से पहले क्यों नहीं उठाया ( 26 अप्रैल को SC ने EVM-VVPAT पर अपना फैसला दिया था). वहीं जस्टिस दत्ता ने ADR की याचिका की मेन्टेनबिल्टी पर सवाल उठाया. जस्टिस दत्ता ने कहा कि अभी दायर की गई आपकी याचिका में जो मुख्य मांग की गई है, वो 2019 में दायर आपकी याचिका में भी शामिल थी. 2019 की याचिका अभी पेंडिंग ही है. आप इस तरह से एक के बाद याचिका दायर नहीं कर सकते हैं.

11:50 AM

Pune Hit and Run Case: पुणे कार हादसे से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है...

पुलिस ने आरोपी रईसजादे से की पूछताछ
आरोपी और उसके दोस्तों से भी पूछताछ
कार के ड्राइवर से भी सवाल-जवाब
घटना से जुड़े और सबूत खंगाल रही पुलिस
GPS से डेटा और कार के रूट देखेगी पुलिस

11:45 AM

ADR's plea on voter turnout data in Supreme Court LIVE

सुप्रीम कोर्ट ने अभी ADR की याचिका पर अंतरिम राहत देने से इनकार किया. कहा - गर्मी की छुट्टियों के बाद सुनवाई करेगे. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा - अभी इस स्टेज पर हम कोई दख़ल देने के इच्छुक नहीं हैं.

10:42 AM

Lok Sabha Chunav Muslim Reservation

मुस्लिमों को आरक्षण पर तेज हुआ सियासी रण. कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले का योगी ने किया स्वागत, कहा- संविधान नहीं देता धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत.

10:20 AM

Lok Sabha chunav news

मऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दौरा मऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज मऊ में बैठक करेंगे. संगठनात्मक बैठक में सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे. ब्रजेश पाठक की ये बैठक मऊ के गीतांजलि होटल में 1.05 बजे होगी. बैठक में घोसी इलाके को लेकर संगठनात्मक चर्चा होगी. मऊ के विजय प्लाज में 8.05 बजे संगठनात्मक बैठक.  पीएम की जनसभा को लेकर बैठक करेंगे ब्रजेश पाठक. जनसभा की व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे पाठक. 

10:00 AM

PM Modi Live today

पीएम मोदी ने आरक्षण को लेकर विपक्ष पर फिर हमला बोला है...पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष की मानसिकता आरक्षण विरोधी है. वोट जिहाद वालों को देना चाहते हैं आरक्षण

09:00 AM

दरभंगा ब्रेकिंग-फर्जी वोटिंग मामला

दरभंगा जिले में थाने से जबरन छुड़ाने के मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इस केस में अबतक 24 नामजद और 130 अज्ञात के खिलाफ जांच चल रही है. अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अज्ञात लोगों को चिन्हित करके पुलिस छापेमारी कर रही है. देर रात पुलिस ने छापेमारी कर बोगस वोटिंग के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उन्हें ही जबरन थाने के हाजत से छुड़ा कर ले गए थे लोग. थाना परिसर में भीड़ ने जश्न मनाया था. छापेमारी जारी है.

08:30 AM

Bagha voting Boycott  बगहा में बवाल 

'बगहा में विकास नहीं तो वोट नहीं' के नारों के साथ ग्रामीणों विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी ग्रामीण अपनी मांगों से सम्बंधित हाथों में तख्तियां लेकर मतदान नहीं करने का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. बगहा एक प्रखंड के सिसवा बसंतपुर गाँव के 2400 मतदाताओं नें कहा है कि - जब तक विकास नहीं तब तक वोट नहीं करने का निर्णय लिया गया है. हम डीएम और SDM को मौके पर बुला रहे हैं. गांव के लोग जल जमाव, नाला निर्माण औऱ सड़क समेत पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं.

08:05 AM

asaduddin owaisi live: यूपी में गरजे ओवैसी

औवेसी ने प्रयागराज में कल भाषण देते हुऐ कहा था- 'आपने कभी जनता दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को वोट दिया आपने जिसको वोट दिया उसकी किस्मत बदल दी जिनको वोट दिया आपने उसे लखनऊ की तख्त पर बिठाया दिल्ली मे भी बिठाया.मगर उन्होंने हमे बर्बाद किया. हमारे लिए कुछ नहीं किया. हमें सिर्फ ATM की मशीन बना दिया है, हम डर कर वोट देते हैं. हमें उम्मीद पर वोट देना हैं. मोदी-RSS-योगी से डर कर वोट नहीं दें. आप डर कर वोट नहीं दें. हम डर की बुनियाद पर वोट दे रहे हैं. इसलिये डर कर वोट नहीं दें. इस बार मोदी वजीरे आजम न बने हम इस कोशिश में लगे हैं. मेरे भाषण के बाद लोग कहेंगे कि औवेसी अच्छा भाषण देता है मगर फिर कहेंगे कि हमे तो समाजवादी पार्टी को ही वोट देना है. ये सही नहीं है.'

07:48 AM

Lok Sabha Elections 2024: बंगाल में बवाल जारी

कोलकाता में पुलिस से भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता
-रोड शो रोकने के दौरान पुलिस से झड़प
-पुलिस का बैरिकेड तोड़ने की कोशिश
-त्रिपुरा के CM के रोड शो को रोकने का आरोप
 

07:25 AM

UP Phase 6 Voting: चुनावी सरगर्मी

लोकसभा के चुनाव में छठे चरण के मतदान का चुनावी शोर थम चुका है. शनिवार को यूपी की जिन 14 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. वहां कुल 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें 146 पुरुष और 16 महिला हैं. इस चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीट के लिए 25 मई को वोटिंग होगी.

07:04 AM

Lok Sabha Elections 2024 news 

आखिरी चरण के लिए अब पूरी ताकत के साथ प्रचार मैदान में उतरी बीजेपी. आज पंजाब और हिमाचल में पीएम मोदी की रैली, यूपी में योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डी की जनसभाएं.

07:04 AM

Lok Sabha Elections 2024 news 

आखिरी चरण के लिए अब पूरी ताकत के साथ प्रचार मैदान में उतरी बीजेपी. आज पंजाब और हिमाचल में पीएम मोदी की रैली, यूपी में योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डी की जनसभाएं.

Trending news