Lok Sabha Chunav Live: सपा ने गौतमबुद्धनगर से बदला प्रत्याशी, डॉक्टर महेंद्र नागर का टिकट काटकर राहुल अवाना को बनाया उम्मीदवार
Advertisement
trendingNow12165134

Lok Sabha Chunav Live: सपा ने गौतमबुद्धनगर से बदला प्रत्याशी, डॉक्टर महेंद्र नागर का टिकट काटकर राहुल अवाना को बनाया उम्मीदवार

Lok Sabha Election News: लोकसभा चुनाव 2024 का हर ताजा अपडेट यहां जानें. सियासत की हर छोटी-खबर का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.

Lok Sabha Chunav Live: सपा ने गौतमबुद्धनगर से बदला प्रत्याशी, डॉक्टर महेंद्र नागर का टिकट काटकर राहुल अवाना को बनाया उम्मीदवार
LIVE Blog

Lok Sabha Chunav 2024 Updates: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. आम चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा भी हो चुकी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) 7 चरणों में कराया जाएगा. पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. वहीं, आखिरी और 7वें चरण के वोट 1 जून को डाले जाएंगे. इसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा. सभी पार्टियां दावा कर रही हैं कि उनकी तैयारियां पुख्ता हैं. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अब पार्टियां जल्द ही अपने बाकी बचे कैंडिडेट्स का ऐलान करेंगी. लोकसभा चुनाव 2024 और सियासत की चर्चा का हर अपडेट यहां जानें.

20 March 2024
23:56 PM

संजय राउत के बिगड़े बोल- नरेंद्र मोदी के गांव के पास हुआ था औरंगजेब का जन्म, वैसी ही सोच

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने बिगड़े बोल सामने आए हैं. राउत ने बुधवार को कहा, 'जो आज महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश कर रहे हैं, वे गुजरात के राज करने वाले मोदी हों या अमित शाह हों. महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज का जन्म हुआ और गुजरात में औरंगजेब जन्मा था. गुजरात में जहां मोदी का जन्म हुआ, उसके बगल में दाहोद नाम का गांव है. वहां औरंगजेब का जन्म हुआ था. इसलिए यह औरंगजेबी प्रवृत्ति गुजरात और दिल्ली के माध्यम से महाराष्ट्र पर हमारे शिवसेना और महाराष्ट्र के स्वाभिमान के खिलाफ साजिश करते हुए आ रही है.'

21:29 PM

शोलापुर से सुशील कुमार शिंदे की बेटी लड़ेंगी चुनाव

कांग्रेस ने पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की पुत्री परिणीति शिंदे को महाराष्ट्र के शोलापुर से उम्मीदवार तय किया है. उनके नाम पर आज CEC की बैठक में मुहर लग गई.

19:53 PM

Lok Sabha chunav latest updates live: सपा ने गौतमबुद्धनगर सीट पर बदला प्रत्याशी

सपा ने गौतमबुद्धनगर सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पार्टी ने डॉक्टर महेंद्र नागर का टिकट काटकर राहुल अवाना को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद, बागपत से मनोज चौधरी, संभल से जियाउरर्रहमान बर्क, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार और घोसी से राजीव राय को कैंडिडेट घोषित किया गया है. 

19:15 PM

Lok Sabha Chunav Live: राजस्थान- गुजरात की सीटों पर हुई चर्चा  

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में गुजरात और राजस्थान पर चर्चा पूरी हो गई है. जबकि महाराष्ट्र की सीटों पर चर्चा जारी है. आज की बैठक में राजस्थान की 15 सीटो पर चर्चा हुई. गठबंधन की तीन सीटों बांसवाड़ा, सीकर और नागौर को पेंडिंग में रखा गया है. बाक़ी बची हुई सीटो पर नाम लगभग तय हो चुके हैं. बैठक से निकलने के बाद सचिन पायलट ने कहा, सभी सीटों पर चर्चा हो गई है. अच्छे लोगों का चयन हुआ है, जो निर्विवाद रहे हैं. अच्छे माहौल में चर्चा हुई. अच्छा परफॉर्म करने की कोशिश है. 10 कैंडिडेट फील्ड में हैं. पार्टी नेतृत्व इसकी आधिकारिक घोषणा करेगा. 

18:14 PM

जमुई लोकसभा सीट से अपने बहनाई को उतारेंगे चिराग पासवान

सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान ने जमुई लोकसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार तय कर लिया है. जानकारों का कहना है कि जमुई से अरुण भारती LJP(R) के उम्मीदवार हो सकते हैं. अरुण भारती चिराग पासवान के बहनोई हैं. पार्टी के संसदीय बोर्ड ने चिराग को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया था. सूत्रों के मुताबिक NDA उम्मीदवारों के साथ अरुण भारती के नाम का भी ऐलान कर दिया जाएगा. 

17:22 PM

Lok Sabha Chunav Live: एक ही शक्ति देश में चल रही- कुंवर दानिश अली

कांग्रेस में शामिल होने के बाद कुंवर दानिश अली ने मोदी सरकार पर भड़ास निकाली. दानिश अली ने कहा, 'एक ही शक्ति देश में चल रही है. उसे हराने के लिए हम लोगों को न्याय दिलाएंगे. कांग्रेस में हमारी ऊर्जा का सही इस्तेमाल होगा.'

16:42 PM

Lok Sabha chunav latest updates live: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की चौथी बैठक शुरू

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की चौथी बैठक शुरू हो गई है. आज की बैठक में गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लगेगी. आज CEC की चौथी बैठक है. इनमें से एक भी बैठक में राहुल गांधी शामिल नहीं हुए हैं. 

16:01 PM

Lok Sabha chunav live: कांग्रेस में शामिल हुए सांसद कुंवर दानिश अली

यूपी की अमरोहा सीट से बसपा के लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में दानिश अली को मायावती ने पार्टी से निकाल दिया था, तब से वो किसी नए राजनीतिक ठिकाने की तलाश में थे. कांग्रेस में ज्वॉइनिंग पर दानिश अली ने कहा, आज हमें विनाशकारी शक्तियों से लड़ना है इसलिए ये अहम फैसला लिया गया है. 

15:40 PM

Lok Sabha chunav latest updates live: पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में ऐतिहासिक विलय- पवन खेड़ा

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पप्पू यादव की ज्वॉइनिंग का स्वागत किया है. खेड़ा ने कहा, 'पप्पू यादव जी ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर अपनी पार्टी का विलय करने का फैसला लिया है. ये एक ऐतिहासिक विलय है.' प्रेसवार्ता में मौजूद मोहन प्रकाश ने कहा, 'मैं पप्पू यादव जी का कांग्रेस परिवार में स्वागत करता हूं.'

15:32 PM

Lok Sabha chunav news live: पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में किया विलय

बिहार में कांग्रेस को नया साथी मिल गया है. पप्पू यादव ने अपनी जनअधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया है. विलय से पहले उनकी कांग्रेस आलाकमान से कई दौर की बातचीत हुई. माना जा रहा है कि उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. 

15:28 PM

Lok Sabha election live: इंडी गठबंधन से अलग होने की बात गलत- पल्लवी पटेल

अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने को लेकर आ रहीं खबरों को भ्रामक बताया है. पल्लवी पटेल की तरफ से कहा गया कि वह इंडी गठबंधन में हैं, जो भी लोकसभा सीटों के लड़ने को लेकर बात हो रही है वह इंडिया गठबंधन के तहत हो रही है. अपना दल कमेरावादी फूलपुर, कौशांबी और मिर्जापुर लोकसभा सीट पर दावेदारी ठोंक रही है. 

14:27 PM

Maharahtra Seat Sharing: महाराष्ट्र में 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र में 19 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गुरुवार सुबह 10 बजे मुंबई में बैठक होगी, जिसके बाद सीटों का ऐलान किया जाएगा.

14:05 PM

Lok Sabha Chunav: पौड़ी में जनसम्पर्क यात्रा आज

पौड़ी लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी की जनसम्पर्क यात्रा आज से शुरू हो रही है. अनिल बलूनी श्रीनगर से ग्वालदम से तक जनसम्पर्क यात्रा करेंगे. आज शाम पांच बजे बलूनी कर्णप्रयाग पहुचेंगे. कर्णप्रयाग में वह जनसम्पर्क करेगे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिख रहा है.

13:43 PM

Lok Sabha Chunav: प्रतिभा सिंह का चुनाव लड़ने से इनकार

दिल्ली से लौटने के बाद हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने कहा कि चुनाव में जीत के आसार कम हैं. मैं इस वजह से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी.

13:21 PM

Bihar Lok Sabha Election: मैं हाजीपुर से ही लड़ूंगा चुनाव- चिराग पासवान

एलजेपी रामविलास के चीफ चिराग पासवान ने कहा कि मैं हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ूंगा. चाचा को खुद तय करना है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे. जान लें कि चिराग की पार्टी को सीट शेयरिंग में 5 सीटें मिली हैं. हाजीपुर सीट भी बीजेपी ने चिराग के लिए छोड़ी है. वहीं, पशुपति पारस को विपक्ष से ऑफर मिलने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन उनकी पार्टी को 2 सीटें ऑफर कर सकता है.

12:59 PM

Lok Sabha Chunav: चुनावी मैदान में चाचा चौधरी और साबू

लोकसभा चुनाव में कॉमिक कैरेक्टर चाचा चौधरी और साबू भी मैदान में होंगे. चाचा चौधरी और साबू मतदान की अहमियत समझाएंगे.चाचा चौधरी और साबू ईवीएम, पोलिंग बूथ और वोटर हेल्पलाइन के बारे में भी बताएंगे. चुनाव आयोग ने चाचा चौधरी और साबू की कॉमिक्स की सॉफ्ट कॉपी तैयार कराई हैं.

12:40 PM

INDIA Alliance Seat Sharing: बिहार में सीट शेयरिंग पर क्या बनी बात?

बिहार में सीट शेयरिंग की बैठक से निकलने के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि काफी हद तक सहमति बन गई है. आप नंबर को लेकर परेशान हैं, हम Winability को लेकर परेशान हैं. कोई पेंच नहीं है. इस गठबंधन में बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में बात हुई है. बीजेपी Use and Throw की राजनीति करती है. आने वाले समय में बिहार का कोई बड़ा चेहरा भी इसका शिकार होने वाला है.

12:15 PM

Uttarakhand News: कांग्रेस को उत्तराखंड से झटका

उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका लगा है. पौड़ी क्षेत्र के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हुए. कांग्रेस नेता केशर सिंह नेगी भाजपा में शामिल हुए. वे साल 2022 में कांग्रेस के टिकट पर चौबट्टाखाल विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. केशर सिंह नेगी पौड़ी के पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. नवल किशोर ने भी भाजपा ज्वाइन की. वे 2022 में कांग्रेस से पौड़ी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. कांग्रेस नेता दीपक कुकसाल ने भी भाजपा जॉइन की. वे पौड़ी के ब्लॉक प्रमुख हैं.

12:00 PM

Bihar INDIA Alliance: आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों में खींचतान जारी

बिहार में सीटों को लेकर आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों में खींचतान जारी है. सूत्र के मुताबिक, आरजेडी, कांग्रेस को पूर्णिया सहित 6 सीटें दे सकती है. सीपीआई माले को 3 और सीपीआई को 1 सीट दी जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की बेगूसराय सीट से कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाने की तैयारी है. जबकि सीपीआई बेगुसराय से अपने उम्मीदवार उतारने को लेकर तैयार है. कटिहार सीट को लेकर भी आरजेडी और कांग्रेस में माथापच्ची जारी है.

11:41 AM

UP Lok Sabha Chunav: यूपी में 20 सीटों पर ल़ड़ने की तैयारी में AIMIM

उत्तर प्रदेश में AIMIM जल्द उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. AIMIM यूपी की 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. आजमगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चुनाव लड़ सकते हैं. AIMIM मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, कैराना, अलीगढ़, सहारनपुर और रामपुर में प्रत्याशी उतार सकती है.

11:11 AM

Bihar INDIA Seat Sharing: मुकुल वासनिक के घर सीट शेयरिंग पर चर्चा

आरजेडी सांसद मनोज झा कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर पहुंच गए हैं. आज बिहार में सीट शेयरिंग को इंडिया गठबंधन में चर्चा होनी है. आरजेडी 30, कांग्रेस 9 और लेफ्ट 3 सीटों पर दावेदारी ठोक रहा है.

10:38 AM

Pappu Yadav News: कांग्रेस में हो सकता है पप्पू यादव की पार्टी का विलय

सूत्रों के मुताबिक, बिहार की राजनीति से बड़ी खबर है. जानकारी के मुताबिक, पप्पू यादव अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर सकते हैं. सूत्र ये भी कह रहे हैं कि पप्पू यादव बिहार की पूर्णिया सीट से गठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं.

10:17 AM

Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की चौथी बैठक आज शाम 4 बजे होगी. कांग्रेस मुख्यालय में कल हुई बैठक में बाकी बचे राज्यों पर चर्चा की जा सकती है. मंगलवार की बैठक में गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश पर चर्चा नहीं हो पाई थी.

10:00 AM

Congress MLA Resign: कांग्रेस विधायक का इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले ओडिशा में कांग्रेस को झटका लगा है. कांग्रेस विधायक अधिराज मोहन पाणिग्रही ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

09:41 AM

Bihar Seat Sharing: बिहार सीट शेयरिंग पर आज लग सकती है मुहर

सूत्रों के मुताबिक, सीट शेयरिंग पर अंतिम समझौते के लिए आरजेडी, कांग्रेस और लेफ़्ट के नेताओं की आज दिल्ली में अहम बैठक होगी. सीट शेयरिंग के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष मुकुल वासनिक के घर ये बैठक होगी. मुकुल वासनिक के आवास पर 11 बजे के बाद बैठक होगी. बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों पर सहमति बनाने की कोशिश होगी. आरजेडी करीब 30 सीटों पर लड़ना चाहती है. जबकि कांग्रेस 9 सीटों पर अपना दावा ठोक रही है. लेफ्ट 3 सीटों पर दावेदारी कर रही है.

09:17 AM

UP Politics: सपा के खिलाफ अपना दल कमेरावादी के उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर है. सूत्रों के मुताबिक, सपा के सहयोगी दलों में असंतोष है. कांग्रेस को सीट देने के बाद अपना दल कमेरावादी नाराज है. कुछ सीटों पर अपना दल कमेरावादी प्रत्याशी खड़े कर सकता है. सपा ने अपना दल कमेरा की सीट को लेकर कोई तेजी नहीं दिखाई है.

08:53 AM

UP Lok Sabha Chunav: पहले चरण की 3 सीटों पर उम्मीदवार कब?

यूपी में पहले चरण की 8 में से 3 सीटों पर किसी भी दल ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. सहारनपुर में भाजपा-रालोद गठबंधन, सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा का प्रत्याशी अभी सामने नहीं आया है. मुरादाबाद से भी किसी भी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया. पीलीभीत से भी उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार है. रामपुर से भाजपा का नाम तय है लेकिन सपा अब तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं कर सकी. वहीं, सुरक्षित सीट नगीना से बीजेपी और सपा ने प्रत्याशी उतारे. बसपा का इंतजार है.

08:27 AM

Lok Sabha Election: वरुण गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्य को टिकट दे सकती है SP

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्य को फिर से टिकट दे सकती है. स्वामी प्रसाद मौर्य को टिकट देने का संकेत खुद पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिए हैं. साथ ही खबर है कि समाजवादी पार्टी वरुण गांधी को भी प्रत्याशी बना सकती है. फिलहाल अभी बातचीत जारी है.

08:02 AM

Lok Sabha Chunav Nomination: 102 सीटों पर आज से नामांकन शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में लोकसभा की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू हो जाएगा. नामांकन वापसी की आखिरी तिथि 27 मार्च है. चुनाव आयोग ने आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

07:38 AM

Lok Sabha Chunav Notification: पहले चरण का नोटिफिकेशन जारी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए इलेक्शन कमीशन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. चुनाव आयोग ने पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी की है. आज से 102 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार नामांकन भर सकेंगे. पहले चरण में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 19 अप्रैल को मतदान है.

07:19 AM

Chirag Paswan Party Meeting: चिराग पासवान आज करेंगे संसदीय बोर्ड की बैठक

चिराग पासवान ने आज पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. दिल्ली पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक आज सुबह 11 बजे से होगी. बिहार की 5 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों पर एलजेपी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे. उम्मीदवारों के नाम फाइनल करेंगे. बिहार की जमुई सीट पर जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी की बेटी के नाम को लेकर चर्चा हो रही है.

06:59 AM

Lok Sabha Election 2024: देर रात साढ़े तीन घंटे चली बीजेपी की बैठक

लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी लगातार मीटिंग कर रही है. बताया जा रहा है कि बीती रात बैठक करीब साढ़े घंटे तक चली. उसके बाद अमित शाह और जेपी नड्डा बीजेपी मुख्यालय कोर ग्रुप की बैठक में भाग लेने पहुंचे. ओडिशा कोर ग्रुप की बैठक में शामिल हुए. पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक पीएम निवास पर हुई.

Trending news