नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक पाएगी कांग्रेस? जानिए कब है वोटिंग
Advertisement
trendingNow12161707

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक पाएगी कांग्रेस? जानिए कब है वोटिंग

Nainital Udhamsingh Nagar Lok Sabha Chunav 2024: नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर दो बार से बीजेपी जीत रही है. 2009 में बनी इस सीट पर पहली बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक पाएगी कांग्रेस? जानिए कब है वोटिंग

Nainital Udhamsingh Nagar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल आ गया है. उत्तराखंड की नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. इस सीट से केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री, अजय भट्ट सांसद हैं. बीजेपी ने एक बार फिर अजय भट्ट को नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से उतारा है. नैनीताल और ऊधमसिंह नगर, दो जिलों से बनी यह लोकसभा सीट 2009 से अस्तित्व में आई. नैनीताल में पहाड़ी और मैदानी इलाके हैं तो ऊधमसिंह नगर तराई बेल्‍ट में आता है. पहली बार यहां से कांग्रेस के करण चंद सिंह बाबा को जीत मिली. 2014 में बीजेपी के भगत सिंह कोश्यारी ने जीत दर्ज की. 2019 में बीजेपी ने अजय भट्ट को उतारा और वह 61.35% वोट हासिल कर नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद बने. कुमाऊं क्षेत्र की यह लोकसभा सीट पर तराई के वोटर्स निर्णायक भूमिका अदा करते हैं. नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से आगे जानिए.

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा चुनाव रिजल्ट

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में, 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. 62.47 प्रतिशत वोट पड़े थे. चुनाव आयोग की ओर से नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा चुनाव के परिणाम 04 जून को घोषित किए जाएंगे.

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट की जानकारी

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट उत्तराखंड के पांच लोकसभा क्षेत्रों में से एक है. 2009 में परिसीमन के आधार पर यह क्षेत्र अस्तित्‍व में आया. इसकी सीमा में कुल 14 विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें से पांच नैनीताल जिले (भीमताल, हल्द्वानी, कालाढुंगी, लालकुआं, नैनीताल) में और नौ ऊधमसिंह नगर (बाजपुर, गदरपुर, जसपुर, काशीपुर, खटीमा, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर, सितारगंज) में पड़ती हैं. इन 14 में आठ सीटों पर बीजेपी काबिज है जबकि बाकी छह पर कांग्रेस.

fallback
लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड की सभी सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर : अब तक के सांसदों की सूची

साल सांसद (पार्टी)
2019 अजय भट्ट (बीजेपी)
2014 भगत सिंह कोश्यारी (बीजेपी)
2009 करण चंद सिंह बाबा (कांग्रेस)

 

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा के समीकरण

नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट की आबादी 25 लाख (अनुमानित) है. ग्रामीण जनसंख्‍या 63.11 फीसदी है जबकि 36.89 फीसदी जनता शहरों में बसती है. इनमें से करीब 19 लाख मतदाता है. पुरुष वोटर्स लगभग 10 लाख और महिला वोटर्स की संख्या करीब 9 लाख है. SC/ST समुदाय की हिस्सेदारी करीब 21 फीसदी है. 17-18% OBC और 15-18% क्षत्रिय व ब्राह्मण हैं. आबादी में 15% हिस्सा मुसलमानों का है.

Trending news