Advertisement

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Nainital Udhamsingh Nagar Chunav Result

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट उत्तराखंड के पांच लोकसभा क्षेत्रों में से एक है. 2009 में परिसीमन के आधार पर यह क्षेत्र अस्तित्‍व में आया. इसकी सीमा में कुल 14 विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें से पांच नैनीताल जिले (भीमताल, हल्द्वानी, कालाढुंगी, लालकुआं, नैनीताल) में और नौ ऊधमसिंह नगर (बाजपुर, गदरपुर, जसपुर, काशीपुर, खटीमा, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर, सितारगंज) में पड़ती हैं. इन 14 में आठ सीटों पर बीजेपी काबिज है जबकि बाकी छह पर कांग्रेस. नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट की आबादी 25 लाख (अनुमानित) है. ग्रामीण जनसंख्‍या 63.11 फीसदी है जबकि 36.89 फीसदी जनता शहरों में बसती है. इनमें से करीब 19 लाख मतदाता है. पुरुष वोटर्स लगभग 10 लाख और महिला वोटर्स की संख्या करीब 9 लाख है. SC/ST समुदाय की हिस्सेदारी करीब 21 फीसदी है. 17-18% OBC और 15-18% क्षत्रिय व ब्राह्मण हैं. आबादी में 15% हिस्सा मुसलमानों का है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1AJAY BHATTBJP772671
2PRAKASH JOSHIINC438123
3AKHTAR ALIBSP23455
4RAMESH KUMAR MAXInd3300
5AMAR SINGH SAINIPPID2987
6JEEVAN CHANDRA UPRETIBKLJP2310
7SHIB SINGHUKD1855
8SURENDRA SINGHBSCP1673

विजेता उम्मीदवार 2019

Ajay BhattBJP
कुल वोट पाए772195
विजेता पार्टी का वोट 61.35%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Harish RawatINC433099
2Er. Navneet AgarwalBSP28455
3NOTANOTA10608
4Comrade Dr. Kailash PandeyCPI(ML)(L)5488
5Prem Prasad AryaPLM3339
6Sukumar VishvasIND3333
7Er. Jyoti Prakash TamtaBMUP2053

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़