नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट उत्तराखंड के पांच लोकसभा क्षेत्रों में से एक है. 2009 में परिसीमन के आधार पर यह क्षेत्र अस्तित्‍व में आया. इसकी सीमा में कुल 14 विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें से पांच नैनीताल जिले (भीमताल, हल्द्वानी, कालाढुंगी, लालकुआं, नैनीताल) में और नौ ऊधमसिंह नगर (बाजपुर, गदरपुर, जसपुर, काशीपुर, खटीमा, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर, सितारगंज) में पड़ती हैं. इन 14 में आठ सीटों पर बीजेपी काबिज है जबकि बाकी छह पर कांग्रेस. नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट की आबादी 25 लाख (अनुमानित) है. ग्रामीण जनसंख्‍या 63.11 फीसदी है जबकि 36.89 फीसदी जनता शहरों में बसती है. इनमें से करीब 19 लाख मतदाता है. पुरुष वोटर्स लगभग 10 लाख और महिला वोटर्स की संख्या करीब 9 लाख है. SC/ST समुदाय की हिस्सेदारी करीब 21 फीसदी है. 17-18% OBC और 15-18% क्षत्रिय व ब्राह्मण हैं. आबादी में 15% हिस्सा मुसलमानों का है.
और पढ़ें