Congress Vs BJP: रोहन गुप्ता ने कहा, '60 साल तक, इस देश के लोगों ने राष्ट्रवाद, सनातन के प्रति सम्मान और औद्योगीकरण के कारण कांग्रेस को आशीर्वाद दिया. अब पार्टी पिछले 2 वर्षों से अहंकारी लोगों को दे दी गई है. अगर हम प्रवक्ता हैं और हमें चुप रहने के लिए कहा जाता है जब सनातन का अपमान होगा तो क्या आपको लगता है कि वो जनता के सामने बिक जाएगा? आपकी सत्ता की लालसा से कांग्रेस के कार्यकर्ता क्यों पीड़ित हों?'
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. कांग्रेस आईटी सेल के पूर्व चीफ और हाल ही में कांग्रेस का लोकसभा टिकट लौटाने वाले रोहन गुप्ता ने गुरुवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी में शामिल होने के बाद रोहन गुप्ता ने खासकर कांग्रेस के एक नेता पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नवरात्रि में वह बीजेपी में शामिल होकर अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. वह बिना किसी अपेक्षा के बीजेपी में शामिल हो रहे हैं और जो भी भूमिका उन्हें दी जाएगी, उसे ईमानदारी से निभाएंगे.
'जो कभी चुनाव नहीं लड़े, वो...'
उन्होंने कहा, '40 साल उनके पिता ने और 15 साल उन्होंने कांग्रेस में सेवा की, लेकिन कई बार लालच नहीं आत्मसम्मान के कारण भी नई शुरुआत करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लेफ्ट विचारधारा के प्रभाव में सनातन और राष्ट्रवाद के खिलाफ चली गई है. कांग्रेस में हर मुद्दे पर विरोधाभास है और जिन नेता के नाम में राम लगा है, जो कभी कोई चुनाव नहीं लड़े, वो आज कांग्रेस का एजेंडा तय कर रहे हैं.'
#WATCH | Delhi: After joining the BJP, former Congress leader Rohan Gupta says, "For 60 years, people of this country blessed Congress because of nationalism, respect for Sanatana and industrialisation. The party has now been given to arrogant people for the last 2 years... If we… pic.twitter.com/PHVQFCYX13
— ANI (@ANI) April 11, 2024
रोहन गुप्ता ने कहा, '60 साल तक, इस देश के लोगों ने राष्ट्रवाद, सनातन के प्रति सम्मान और औद्योगीकरण के कारण कांग्रेस को आशीर्वाद दिया. अब पार्टी पिछले 2 वर्षों से अहंकारी लोगों को दे दी गई है. अगर हम प्रवक्ता हैं और हमें चुप रहने के लिए कहा जाता है जब सनातन का अपमान होगा तो क्या आपको लगता है कि वो जनता के सामने बिक जाएगा? आपकी सत्ता की लालसा से कांग्रेस के कार्यकर्ता क्यों पीड़ित हों?'
पूर्व कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'सनातन के प्रति सम्मान को वामपंथ में बदल दिया गया है. हमें घुटन महसूस हो रही है.देश के मूल मूल्यों का अनादर हो रहा है. पार्टी मेरे जैसे लोगों का स्वाभिमान कायम नहीं रख सकती, जिन्होंने 15 वर्षों तक पार्टी की सेवा की है इसलिए टूटे दिल और साफ नीयत के साथ, मैं आज BJP में शामिल हुआ हूं.'
जहांजेब सिरवाल ने थामा बीजेपी का साथ
रोहन गुप्ता के अलावा कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर के नेता जहांजेब सिरवाल व पूर्व आईएएस अधिकारी और अकाली दल के दिग्गज नेता की बहू परमपाल कौर ने भी अपने पति के साथ गुरुवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. युवा नेता जहांजेब सिरवाल ने बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद कहा कि जम्मू-कश्मीर को देश का मुकुट कहा जाता है. लेकिन, 70 साल तक देश के इस मुकुट को सिर पर बिठाने की बजाय हवा में लटकाने का काम किया गया. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस मुकुट को सही सिर पर बिठाने का काम किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की छवि को देश और दुनिया में बदलने का काम किया है.