Samrat Saraswar: बगावत करने वाले को कांग्रेस ने लड़ाया लोकसभा चुनाव, जानिए बालाघाट में कितने पॉपुलर हैं सम्राट सरसवार
Advertisement
trendingNow12257852

Samrat Saraswar: बगावत करने वाले को कांग्रेस ने लड़ाया लोकसभा चुनाव, जानिए बालाघाट में कितने पॉपुलर हैं सम्राट सरसवार

Samrat Saraswar Profile: कांग्रेस ने बालाघाट सीट पर सम्राट सरसवार को टिकट दिया है. जमीनी पकड़ रखने वाले सरसवार की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि कांग्रेस ने जिला पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी को दो फाड़ करने वाले नेता को सजा देने के बजाए उसे प्रमोशन देकर लोकसभा का चुनाव लड़ा दिया. 

Samrat Saraswar: बगावत करने वाले को कांग्रेस ने लड़ाया लोकसभा चुनाव, जानिए बालाघाट में कितने पॉपुलर हैं सम्राट सरसवार

Samrat Saraswar news: 2024 का लोकसभा चुनाव जमीन के अलावा बड़ी आक्रामकता के साथ सोशल मीडिया पर भी लड़ा गया. ऐसे में ज़ी न्यूज़ आपके लिए लाया है आपकी लोकसभा सीट के उम्मीदवारों का सोशल मीडिया स्कोर. इससे आप ये जान सकेंगे कि आपका लोकसभा प्रत्याशी सोशल मीडिया पर कितना एक्टिव और पॉपुलर हैं. इसे हमने लीडर सोशल स्कोर (LSS) नाम दिया है. यहां बात बालाघाट सीट से कांग्रेस कैंडिडेट सम्राट सिंह की जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को पटखनी देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उनके चुनाव प्रचार की झलक उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दिखी. ऐसे में आइए जानते हैं, क्या है राव यादवेंद्र सिंह का सोशल स्कोर.

सम्राट सिंह सरसवार

एक मजबूत सियासी परिवार से आने वाले सम्राट के पिता अशोक सिंह सरसवार बालाघाट से दो बार विधायक रहे हैं. 50 साल के सम्राट सिंह सरसवार 10वीं पास हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. उन पर एक मुकदमा है. सरसवार खेती किसानी के साथ खनन व्यवसाय से जुड़े हैं. ठेकेदारी भी करते हैं. 'माई नेता' के मुताबिक सम्राट करीब साढ़े 19 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास करीब एक करोड़ 58 लाख रुपये की देनदारी है. जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के लिए उन्होंने रातों रात जिले में कांग्रेस पार्टी को दो फाड़ कर दिया था.

इंस्टाग्राम पर सम्राट सिंह को करीब 11000 लोग फॉलो करते हैं. फेसबुक पर उन्हें 6000 लोग फॉलो करते हैं. 

(सरसवार का सोशल स्कोर नीचे देखें)

डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.

TAGS

Trending news